1965 पत्रकारों का बीमा

1965 पत्रकारों का बीमा

भोपाल : (राजेश पाण्डेय)———–राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए बनायी गयी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में वर्ष 2017-18 में 1965 पत्रकारों ने बीमा करवाया है। बीमा पॉलिसी एक अक्टूवर से लागू हो गयी है। गत वर्ष 1367 पत्रकारों ने बीमा करवाया था। इस तरह से इस वर्ष लगभग 600 नये पत्रकार बीमा योजना में शामिल हुए।

बीमित पत्रकारों के कार्ड भेजने की कार्यवाही जारी है। बीमा कार्ड के साथ चिन्हित अस्पतालों की सूची भी रहेगी। बीमा कार्ड ऑनलाइन भी डाउनलोड किये जा सकेंगे। बीमित पत्रकारों की सूची जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।

वर्ष 2016-17 में 263 पत्रकारों ने विभिन्न चिन्हित अस्पतालों में इलाज करवाया। इनके इलाज के लिए बीमा कम्पनी द्वारा 93 लाख 615 रुपये का भुगतान किया गया। इनमें से 14 ह्रदय रोग और 17 कैंसर रोग से पीड़ित थे।

इसी तरह वर्ष 2015-16 में 221 पत्रकारों के इलाज के लिए 92 लाख 81 हजार 644 रुपये का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया गया था। बीमा योजना में मध्यप्रदेश के 170 और पूरे देश में 5743 हॉस्पिटल शामिल हैं। योजना से देश के अधिकांश महत्वपूर्ण हॉस्पिटल जुड़े हैं।

बीमा योजना में शामिल पत्रकार किसी भी चिन्हित हॉस्पिटल में 2 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज स्वयं अथवा बीमित परिवार-जन का करवा सकते हैं। योजना में दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख रुपये की सहायता देने का भी प्रावधान है।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply