• December 13, 2017

सौगात -ऐ-विकास- झुंझूनुं

सौगात -ऐ-विकास- झुंझूनुं

जयपुर, 13 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर झुंझूनुं में आयोजित समारोह में झुंझूनुं जिले को 2237 करोड़ रुपए के विकास कार्याें के लोकार्पण एवं शिलान्यास की सौगातें दी। उन्होंने 6 नई सड़कें बनाने की भी घोषणा की।

श्रीमती राजे ने मावण्डा – निजामपुर वाया मेहाड़ा की 17 किलोमीटर लम्बी सड़क, झुंझूनुं – मंडरेला सड़क के 7 मीटर में चौड़ाईकरण – सुदृढ़ीकरण, फतेहपुर – मंडावा – झुंझूनुं – मलसीसर मार्ग पर 14 किलोमीटर सड़क, गुढ़ा – चंवरा – चौफुल्या -नेवरी मोड़़-चंवरा कैम्प की 33 किलोमीटर सड़क, नवलगढ़-गुढ़ा-मणकसास-मण्डावरा सड़क, झुंझूनुं से बिसाऊ की 40 किमी सड़क नवीनीकरण, सूरजगढ़, जाखोद बाईपास के निर्माण की घोषणा भी की। इन कार्यों 150 करोड़ रुपए से अधिक की अनुमानित लागत आएगी।

राज्य स्तरीय समारोह में हुए शिलान्यास

• सीकर-झुंझूनुं एवं चिड़ावा से हरियाणा सीमा तक 94.7 किलोमीटर लम्बी चार लेन सड़क। इस पर 401.47 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

• खेतड़ी से सिंघाना सड़क का सुदृढ़ीकरण।

• पिलानी में बाईपास का निर्माण।

• संगीरा सर्किल-मोडा पहाड़ सड़क का सुदृढ़ीकरण।

• मंडावा से बिसाऊ सड़क ।

• मलसीसर से मंडरेला सड़क।

• सिंघाना से बुहाना-हरियाणा सीमा तक सड़क।

• झुंझूनुं-चिड़ावा एनएच-11 का सुदृढ़ीकरण। इस पर 116.31 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

• राजगढ़-पिलानी-हरियाणा सीमा तक एनएच-709 का विस्तार। इस पर 164 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

• 65 ग्रामीण गौरवपथ का निर्माण।

• 112 किलोमीटर लम्बाई में सड़क सुधार के 16 कार्य। इस पर 73.12 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

• मेवाड़ा गुर्जरवास में देवनारायण योजना के तहत बालिका छात्रावास का निर्माण।

• चिड़ावा में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निर्माण।

• बग्गड़ में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निर्माण।

• झुंझूनुं में सॉलिड़ वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कायन हाउस का निर्माण।

• झुंझूनुं में स्ट्रोम वाटर डे्रनेज एवं ग्रीन स्पेस के विकास कार्य।

• झुंझूनुं शहर में सौन्दर्यकरण कार्य।

• झुंझूनुं में आरयूआईडीपी की ओर से पेयजल एवं सीवरेज परियोजना कार्य। इस पर 237.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इन कार्यों का किया लोकार्पण

• एकीकृत तारानगर-झुंझूनुं-सीकर-खेतड़ी वृहद पेयजल परियोजना। इस परियोजना की लागत 954.57 करोड़ रुपए है।

• महपलवास में 132 केवी जीएसएस।

• नवलगढ़ में सीएचसी भवन।

• मंडावा में उपतहसील भवन।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply