उत्तरप्रदेश : गन्ना मंत्री द्वारा चीनी मिलों को गन्ना भुगतान में प्राथमिकता देने के निर्देश

उत्तरप्रदेश :  गन्ना मंत्री द्वारा चीनी मिलों को गन्ना भुगतान में प्राथमिकता देने के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब गन्ना पेराई सीजन समाप्त होने की कगार पर है, और राज्य सरकार द्वारा गन्ना बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराने की कवायद तेज हो गई है। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अधिकारियों व चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधकों से बकाया भुगतान प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने चीनी मिलों की मरम्मत व रखरखाव का कार्य गुणवत्ता व मानकों के आधार पर करने का सुझाव दिया है।

एक ट्वीट में उन्होंने कहा की “लखनऊ में गत दिवस बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। बैठक में सहकारी एवं निगम क्षेत्र की चीनी मिलों को अवशेष गन्ना मूल्य के भुगतान को प्राथमिकता पर पूर्ण करने व चीनी मिलों की मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य मानकों के आधार पर करने के निर्देश दिए।”

सहकारी चीनी मिल संघ मुख्यालय पर गुरुवार को गन्ना मंत्री चौधरी ने समीक्षा बैठक में चीनी मिलों की आर्थिक मजबूती देने की बात भी कही। प्रबंध निदेशक, चीनी मिल संघ व राज्य चीनी निगम की ओर से सहकारी चीनी मिलों की कार्यप्रणाली, गन्ना मूल्य भुगतान, पेराई सत्र 2021-22 में प्राप्त तकनीकी परिणाम व गन्ना पेराई आदि बिंदुओं पर विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग व गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी,प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल संघ रमाकांत पांडेय, विशेष सचिव, चीनी उद्योग व गन्ना विकास, शिव सहाय अवस्थी व प्रदेश की सभी सहकारी व निगम क्षेत्र की चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधक व अधिकारी उपस्थित रहे।

(चीनी मंडी॰कॉम)

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply