ZEE5 -‘धूप की दीवार’

ZEE5  -‘धूप की दीवार’

मुंबई——: प्यार में वह ताकत होती है, जो सभी बाधाओं को पार कर जाता है और जिंदगी ब्रांड ने हमेशा अपने शो के माध्यम से इसे ही दिखाया है। प्यार की इस बेमिसाल ताकत की याद दिलाते हुए, ZEE5 ने अपनी तीसरी जिंदगी ओरिजिनल ‘धूप की दीवार’ की घोषणा कर दी है। यह सीरीज इस विश्वाEस के साथ बनायी गयी है कि हमारी एकजुट कोशिश नफरत को आगे बढ़ने से रोक देगी और मानवता का पाठ पढ़ायेगी। मशहूर जोड़ी सज़ल अली और अहद रज़ा मीर अभिनीत शो 25 जून 2021 को लाइव होगा।

बहुचर्चित लेखिका उमेरा अहमद द्वारा लिखी गयी और हसीब हासन द्वारा तैयार की गयी, ‘धूप की दीवार’ ‘हार्ट ओवर हेट’ (नफरत पर प्याजर की जीत) का पैगाम देती है। इसमें सीमा पार से प्यार, परिवार और अपनों को खोने की कहानी को पेश किया गया है। इस सीरीज में अहद रज़ा मीर ने भारत के विशाल और सज़ल अली ने पाकिस्तान की सारा की भूमिका निभाई है। ये दोनों उस समय अपनी जिन्दगी एक ही मुकाम पर पाते हैं, जब वे दोनों ही युद्ध में अपने पिता को खो देते हैं और उनका यह दर्द उनकी दोस्ती की नींव बन जाती है। सामिया मुमताज़, ज़ैब रहमान, सवेरा नदीम, समीना अहमद, मंज़र सेहबाई, रज़ा तालिश, अली ख़ान, अदनान जफ़र जैसे कई हुनरमंद कलाकारों ने इस वेब सीरीज में प्रमुख किरदारों को पर्दे पर साकार किया है। इस वेब सीरीज में दो परिवारों पर शहादत और युद्ध के प्रभाव को दिखाया गया है। साथ ही इसमें यह भी दिखाया गया है कि उन्हेंी किस तरह इस बात का एहसास होता है कि सिर्फ शांति ही इसका जवाब हो सकता है। इस शो को मोशन कंटेंट ग्रुप और हमदान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

‘धूप की दीवार’ के बारे में बताते हुए, निर्देशक हसीब हासन ने कहा, “धूप की दीवार’ सीमाओं, धर्म और सामाजिक बुराइयों से परे सकारात्मकता का एक आईना है। कहानी की सादगी ही, इस शो का सार है। इस शो में, सीमा पार की प्रेम कहानी जैसे विषय को काफी अलग और सुन्दर तरीके से पेश किया गया है। इस कहानी में जीवन में छुपी शांति, सद्भाव और मोहब्बात के संदेश को बखूबी देखा जा सकता है । मिस्बाह शफीक सहित हमारी पूरी टीम ने काफी मेहनत की है। हमें उम्मीुद है हमारे दर्शक इसे पसंद करेंगे।”

लेखिका उमेरा अहमद ने कहा, “धूप की दीवार’ मेरे दिल के बहुत करीब है। कहानी के लिए मेरी प्रेरणा सिर्फ यही रही है कि आप चाहे जिस भी देश, धर्म, या आस्था से जुड़े हैं, दर्द की जुबान एक होती है और यह हम सबसे ऊपर है। यह प्यार, दर्द और खोने देने की कहानी है जिसे सीमा पार और विदेशों में रह रहे लोग मानवीय स्तर पर जोड़ कर देख सकते हैं।”

ग्रुप एम पाकिस्तान के चीफ इंवेस्टदमेंट ऑफिसर अतीक रहमान कहते हैं, “जब आप कुछ ऐसा करने की सोचते हैं जो किसी ने आपके इस बाजार में नहीं किया तो वह आसान नहीं होता है। ‘धूप की दीवार’ मोशन और ग्रुप एम पाकिस्तान में हमारी एक ऐसी ही कोशिश है। हमारा मानना है कि विचार और बाजार अग्रणी होने के नाते, हमारी यह जिम्मेरदारी है कि हम लगातार कुछ अलग और अच्छाक करने की कोशिश करते रहें। इस सफर में टीम को काफी ज्यामदा मेहनत करने की जरूरत थी और जिस तरह से हमने यह सफर तय किया है वह काबिल-ए-तारीफ है। ‘धूप की दीवार’ प्यारर और खोने की कहानी है, जोकि शांति की बात करती है।‘’

ऐसे समय में जब युद्ध और नफरत हमारी जान ले रहे हैं, ‘धूप की दीवार’ हमें यह बताती है कि सीमा के दोनों ओर कोई भी सैनिक नहीं मरना चाहिए और मानवता को राजनीतिक सीमाओं से बंधना नहीं चाहिए। यह शो दो देशों के बीच युद्ध के बाद के एक आत्मनिरीक्षण के बारे में बताता है और यह बताता है कि युद्ध में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार किस तरह भौगोलिक एवं राजनीतिक सीमाओं से परे दुःख में एकजुट होते हैं।

जिंदगी ऐसी कहानियों को लाने के लिए जानी जाती है जो दमदार और मनोरंजक होने के साथ ही दिल को छू लेने वाली होती हैं। इसकी पिछली दो फिल्मों ‘चुड़ैल्सज’ और ‘एक झूठी लव स्टोरी’ को जबरदस्त सफलता मिली थी इस कंटेंट ब्रांड का एकमात्र मकसद अपनी नयी पेशकश के माध्य म से अपनी कहानी कहने की शैली को सामने लाना है।

संपर्क :
कृति शर्मा
इंदौर
7224830620

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply