- December 28, 2020
‘SAP’ की घोषणा
उत्तर प्रदेश सरकार —-
लखनऊ :— आख़िरकार उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान जिसकी राह देख रहें थे, उस ‘SAP’ की जल्द ही घोषणा करने का ऐलान चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने किया। मंत्री राणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि, राज्य सरकार ‘एसएपी’ की घोषणा जल्द करेगी।
पिछलें साल का 92 फीसदी भुगतान हुआ है। उन्होंने दावा किया की, राज्य सरकार ने पिछले साढे़ तीन वर्ष की अवधि मे किसानों को कुल 1,12,829 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान कराया है।
राणा ने कहा की, पूर्वांचल की बंद पड़ी पिपराईच व मुंडेरवा चीनी मिल का निर्माण किया है। पिपराइच मिल में गन्ने के जूस एवं शीरे से इथेनॉल उत्पादन किया जाएगा। यह प्रदेश में गन्ने के जूस पर आधारित इथेनॉल उत्पादित करने वाला प्रथम प्लांट होगा।
सरकार ने रमाला (बागपत) चीनी मिल का क्षमता विस्तार किया। वर्षों से बंद पड़ी निजी क्षेत्र की वीनस (संभल) गागलहेड़ी (सहारनपुर) बुलंदशहर मिलों को फिर से चालू कराया। राणा ने कहा की, किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है।