‘SAP’ की घोषणा

‘SAP’ की घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार —-

लखनऊ :— आख़िरकार उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान जिसकी राह देख रहें थे, उस ‘SAP’ की जल्द ही घोषणा करने का ऐलान चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने किया। मंत्री राणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि, राज्य सरकार ‘एसएपी’ की घोषणा जल्द करेगी।

पिछलें साल का 92 फीसदी भुगतान हुआ है। उन्होंने दावा किया की, राज्य सरकार ने पिछले साढे़ तीन वर्ष की अवधि मे किसानों को कुल 1,12,829 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान कराया है।

राणा ने कहा की, पूर्वांचल की बंद पड़ी पिपराईच व मुंडेरवा चीनी मिल का निर्माण किया है। पिपराइच मिल में गन्ने के जूस एवं शीरे से इथेनॉल उत्पादन किया जाएगा। यह प्रदेश में गन्ने के जूस पर आधारित इथेनॉल उत्पादित करने वाला प्रथम प्लांट होगा।

सरकार ने रमाला (बागपत) चीनी मिल का क्षमता विस्तार किया। वर्षों से बंद पड़ी निजी क्षेत्र की वीनस (संभल) गागलहेड़ी (सहारनपुर) बुलंदशहर मिलों को फिर से चालू कराया। राणा ने कहा की, किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply