- November 7, 2015
चिरायु योजना की गहन समीक्षा- कलेक्टर श्री एस प्रकाश
बैकुण्ठ्पुर – (छ०गढ)- कलेक्टर श्री एस प्रकाश ने आज यहॉ जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित चिरायु योजना की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप शालेय छात्राओं एवं आगंनबाडी के बच्चों का स्वस्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए चिरायु योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत बच्चों के उपचार के लिए जिले में दस चिरायु दलों का गठन किया गया है। बैठक में कलेक्टर श्री प्रकाश ने चिरायु दलों द्वारा जिले में मात्र
62.4 प्रतिशत बच्चों का उपचार एवं स्वस्थ्य परीक्षण करने पर असंतोष व्यक्त किया और रूटचार्ट के अनुसार स्कूलों और आगनबाडी केन्द्रो में पहुचकर बच्चों का उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री प्रकाश ने जन्मजात विकृति, कुपोषण से संबंधित बीमारियां, शिशु विकास संबंधित अवरोध एवं निःशक्तता जैसे बीमारियों की पहचान कर उनका उपचार एवं उच्च चिकित्सा संस्थानांे को रेफर करने के निर्देश दिये।
उन्होनें सामान्य बीमारी जैसे बुखार, खासी, उल्टी, दस्त, एनीमिया आदि की परीक्षण कर स्थल पर ही निःशुक्ल उपचार करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एल.चावड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिरायु योजना का संचालन 15 अगस्त 2014 से किया जा रहा है।
चिरायु योजना के तहत गठित दलों द्वारा स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज 1 लाख 56 हजार 858 बच्चों में अब तक 1 लाख 2 हजार 318 बच्चों का उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। इनमें 3 हजार 203 बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर किए गए।
समाचार क्रमांक 1361लहरे