- November 7, 2015
कारण बताओ नोटिस :- कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा
बालोड (छ०गढ) – कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मंगचुवा और रेंगाडबरी के स्कूल, छात्रावास और अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगचुवा के प्राचार्य श्री एम.आर.उइके और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाडबरी के व्याख्याता (पंचायत) श्री सुधीर कुमार साहू के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
कलेक्टर ने स्कूलों में छात्रों से पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल किए और उन्हें मेहनत और लगन से पढ़ाई कर अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने स्कूल भवनों की साफ सफाई तथा रंगाई पोताई के निर्देश शिक्षकों को दिए।
उन्होंने मंगचुवा के स्कूल मैदान के सायकल स्टैण्ड में शेड बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने सरपंच को निर्देशित किया। कलेक्टर ने मंगचुवा के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण कर वहॉ पुराने पलंग, गद्दा तथा पंखे बदलने और छात्रावास परिसर की साफ सफाई, रंग रोगन आदि कार्याें के लिए छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने मंगचुवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहॉ अस्पताल परिसर को पूर्णतः स्वच्छ रखने तथा अस्पताल के मरम्मत योग्य सभी कार्याें को जीवनदीप समिति की बैठक में अनुमोदन कराकर शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय महाविद्यालय मंगचुवा में छात्र-छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए कैरियर मार्गदर्शन दिए।
उन्होंने छात्रों से कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए भटकाव नहीं होना चाहिए, बल्कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास होना चाहिए। अपने स्वर्णिम भविष्य के लिए स्वयं की रूचि के अनुसार कैरियर का चयन करना चाहिए। किसी भी असफलता से निराश न हों और पुनः कोशिश करें।
कलेक्टर श्री राणा ने छात्रों द्वारा कैरियर के संबंध में पूछे गए उनके सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाडबरी में निर्माणाधीन स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश कार्य एजेन्सी को दिए।