• November 7, 2015

योजनाओं की क्रियान्विति समय पर हो -देवस्थान राज्य मंत्री

योजनाओं की क्रियान्विति समय पर हो -देवस्थान राज्य मंत्री

जयपुर -देवस्थान एवं गोपालन राज्य मंत्री एवं सिरोही जिले के प्रभारी श्री ओटाराम देवासी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति में देरी न हो और नही इसमें किसी प्रकार की कोताही बरती जाए।

श्री देवासी शुक्रवार को सिरोही में जिला परिषद की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन सही हो यह सुनिश्चित करें, साथ ही इसमें प्रगति को भी लक्षित करें ।

उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान की पूरी कोशिश कर निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाला प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाए। उन्होंने जलदाय विभाग की समीक्षा के दौरान संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद योजनाओं की सही ढंग से क्रियान्विति नही करने पर नाराजगी व्यक्त की । जलदाय विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक क्षेत्र की सतत् मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि पेयजल की उपलब्धता पर्याप्त हो।

श्री देवासी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि टूटी – फूटी सड़कों की समय पर मरम्मत करें एवं नवीन बनने वाली सड़कों पर फुटपाथ का भी निर्माण करें ताकि दुर्घटना को रोका जा सके। विद्युत विभाग की प्रगति को लेकर मंत्री द्वारा कृषि कुओं पर जल्द से जल्द विद्युत कनैक्शन करने के निर्देश दिए।

देवस्थान राज्य मंत्री द्वारा शिक्षा , चिकित्सा, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, खनन, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन, जलग्रहण एवं वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर प्रभावी मॉनिटरिेंग व क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिला शिक्षाधिकारी को शिक्षकों को छात्र संख्या के आधार पर नियुक्त करने को कहा।

जिला कलक्टर श्री वी.सरवन कुमार ने विभागों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवा सुविधा के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की जानकारी दी। जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रसार-प्रचार किया जाए ताकि आमजन इससेे लाभांवित हो सके।

सांसद कोष से 5 लाख रुपयेकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी

सिरोहीे जिला कलक्टर श्री वी.सरवन कुमार ने सांसद श्री देवजी एम पटेल की अनुशंसा पर शिवगंज शहर में पेयजल व्यवस्था हेतु पी.वी.सी. पाईप लाईन, अखरिया एस.आर.से न्यू गोकुलवाड़ी गली नम्बर एक तक कार्य के लिए 5 लाख 12 हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

———

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply