• October 30, 2015

170 वीं सर प्रताप जयंती : – ऊर्जा राज्य मंत्री

170 वीं सर प्रताप जयंती : – ऊर्जा राज्य मंत्री

जयपुर – ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कहा कि चौपासनी विद्यालय के 101 वर्ष के इतिहास में यहां से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों ने देश के हर क्षेत्र में अपनी योग्यता के बल पर विद्यालय, देश, प्रदेश व समाज का नाम रोशन किया।

शुक्रवार को जोधपुर के चौपासनी विद्यालय के वार्षिकोत्सव व सर प्रताप की 170 वीं जयंती पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित भव्य व गरिमामय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक दो तीन पीढियों ने शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्रों में गौरव प्राप्त किया है।

यहां के विद्यार्थियों ने राजनैतिक, शैक्षणिक, सैन्य, व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़कर विद्यालय का नाम उज्जवल किया है। उन्होंने कहा कि सर प्रताप की दूरदृष्टि सोच से उस समय शिक्षा के पिछड़ापन को दूर करने के लिए इस विद्यालय की स्थापना की जिसका लाभ संपूर्ण मारवाड़ को मिला। इसके इतिहास का स्मरण कर हम गौरवान्वित होते है।

उन्होंनें कहा कि विद्यालय के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह की सकारात्मक सोच के साथ यह विद्यालय पुन: नई ऊंचाई्यां छूने का प्रयास कर रहा है। चौपासनी शिक्षा समिति व मयूर के साथ साझा करार से मयूर चौपासनी विद्यालय नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।

समारोह अध्यक्ष पूर्व नरेश गजसिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि चौपासनी के 101 वर्ष के इतिहास से हमें गर्व होता है। उन्होंनें कहा कि सर प्रताप के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जगाई अलख के कारण उस समय चौपासनी मारवाड़ में शिक्षा का महत्वपूर्ण केन्द्र बना जिसका फायदा सभी को मिला। उन्होंने कहा कि सर प्रताप कुशल प्रशासक, न्याय विद व दूरदर्शी व्यक्ति थे। इसलिए प्रति वर्ष उनका स्मरण करते है।

विशिष्ट अतिथि जोधपुर सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर उसकी पूर्ति के लिए कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंंने पूर्व नरेश गजसिंह के संरक्षण में विद्यालय की प्रगति की सराहना की।

चौपासनी शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री करणसिंह उचियारड़ा ने स्वागत उद्बोधन व समिति सचिव श्री प्रहलादसिंह राठौड़ ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply