- October 29, 2015
फैशन शो ‘सखी’ : गृह मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री शिरकत
जयपुर- गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बुधवार को यहां होटल आमेर क्लार्क में आयोजित फैशन शो ‘सखी’ में शिरकत की। यह फैशन शो हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से आयोजित किया गया।
इस मौके पर गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। उत्पादों को बाजार मिलने से महिलाओं की आय में इजाफा होगा जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होकर आत्म निर्भर बन सकेंगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि फैशन शो से महिला सहायता समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सतत रूप से होने चाहिए जिससे महिलाओं को अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार करने में सहायता मिलती रहे। इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओÓ की ब्रांड एंबेसेडर एवं विधायक श्रीमती दीया कुमारी भी मौजूद थीं।
उल्लेखनीय है हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने 2006 में ‘सखी’ नाम से महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया था। यह राज्य के पांच जिलों में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर स्वरोजगार मुहैया कराकर आत्म निर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है।