- October 28, 2015
मुम्बई में दो दिवसीय रोड शो ”पधारो राजस्थान
जयपुुर – राजस्थान पर्यटन प्रोन्नति के लिए मुम्बई में आयोजित दो दिवसीय रोड शो ”पधारो राजस्थान’ को मुम्बई के पर्यटको का जबरदस्त समर्थन मिला है। पर्यटन विक्रेताओं ने रोड शो के समापन तक स्थानीय पर्यटन क्रेताओं के साथ 1650 बैठकों का आयोजन कर प्रदेश में पर्यटन को पल्लवित करने का अनूठा प्रयास किया है।
पर्यटन विभाग तथा ”फैडरेशन आफ हॉस्पिटेलिटी एण्ड टूरिज्म आफ राजस्थान” (एफ.एच.टी.आर.) के संयुक्त तत्वावधान में मुम्बई के वर्ली स्थित नेहरू सेन्टर के ”हाल आफ प्रोग्रेस’ में सजी-धजी स्टालों पर राजस्थान की धरोहर, स्थापत्य कला, वास्तुकला, प्राकृतिक संसाधन, वन्य जीव, अभ्यारण, स्वर्णिम बालू ही धोरों का सौन्दर्य, लोक जीवन, खान पान, रहन सहन, लोक संगीत सहित अनेक विभिन्न पहलुओं से सम्बन्धित परिदृश्यों को डिस्प्ले पैनलो, मल्टी मीडिया के माध्यम से दर्शाया गया है।
फैडरेशन के महासचिव श्री ज्ञानप्रकाश ने बताया कि आगन्तुक पर्यटक राजस्थान की पर्यटन संस्कृति एवं संसाधन का रोड शो में अहसास कर अभिभूत हुए। साथ ही प्रत्यक्ष रूप से देखने, निहारने, उपभोग करने की उन्होंने इच्छा जताई। स्थानीय पर्यटकों ने अपने आगामी राजस्थान भ्रमण के कार्यक्रमों को अन्तिम रूप देने के लिए उपलब्ध संसाधनो का मौके पर ही लाभ उठाया।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री जी. एस. गंगवाल ने रोड शो को सफल बनाने में फैडरेशन तथा आए पर्यटकों एवं व्यवसायिओं का मार्गदर्शन किया। श्री गंगवाल ने राज्य सरकार द्वारा पर्यटन उद्योग के विकास के लिए पर्यटन उत्पादों पर दी जा रही रियायतों के बारे में भी मुम्बई के क्रेता पर्यटक संगठनों को अवगत कराया।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री राजेश शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से रोड शो में पर्यटन स्टाल का शानदार संचालन किया एवं पर्यटकों का मार्गदर्शन करते हुए पर्यटन साहित्य एवं कैसेट का नि:शुल्क वितरण भी किया।
उल्लेखनीय हैे कि राजस्थान की पर्यटन गतिविधियों से स्थानीय पर्यटन व्यवसायिओ को अधिकाधिक जोडने का यह रोड शो एक अभिनव प्रयास सिद्घ हुआ एवं परस्पर व्यवसायिक नेटवर्क स्थापित किया गया।