• October 27, 2015

हाथ में हुनर का होना आवश्यक :- सांसद राहुल कस्वां

हाथ में हुनर का होना आवश्यक :- सांसद राहुल कस्वां

चूरू, 27 अक्टूबर ( जग मोहन ठाकन) –  सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देश को विकास के मार्ग पर प्रशस्त करने के लिए हर युवा के हाथ में हुनर का होना आवश्यक है, क्योंकि बदलते युग में हाथ में हुनर हो तो कोई जवाब नहीं।
सांसद मंगलवार को जिला मु यालय स्थित आदर्श विद्या मंदिर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत एनआईआईटी – युवा ज्योति के सौजन्य से आयोजित कौशल मेले में युवाओं को स बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष की आयु की है जिन्हें हुनरमंद बनाकर विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए कौशल मेलों की महत्ती जरुरत है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास सीमित रोजगार के अवसर है, हमें कौशल विकास कर स्वरोजगार के क्षेत्र में कारगर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत देश में 24 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाना है जिन्हें कौशल मेलों एवं रोजगार सेन्टर्स पर प्रशिक्षित किया जाकर रोजगार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सैक्टर स्किल कौन्सिल के अनुसार देश का हर युवा अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न व्यवसायों में हुनर प्राप्त कर रोजगार शुरू कर सकता है।
सांसद ने कहा कि सरकार और उद्योग का संयुक्त प्रयास एनआईआईटी के तहत 39 सैक्टर्स का निर्माण किया जाकर युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार रोजगार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रयास के तहत चूरू में 6 सैक्टर्स के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में कौशल प्रशिक्षण दिया जाकर उन्हें स्वरोजागर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद युवाओं का हुनरमंद बनाने के लिए कारगर प्रयास नहीं किये गए है जिसके परिणामस्वरूप आज देश में मात्र 2 प्रतिशत युवाओं के हाथ में हुनर है जबकि बाहरी देशों में 96 प्रतिशत युवा हुनरमंद है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मांग के अनुसार जिले के युवाओं में कौशल विकास कर रोजगार प्रदान करने के कारगर प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने जिले के युवाओं का आव्हन किया कि वे कौशल मेलों में अपनी रूचि के अनुसार हुनर प्राप्त कर रोजगार का चयन करें तथा देश के विकास में भागीदार बनें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत अपना भविष्य संवारने के लिए युवाओं के पास बेहतरीन मौका है जिसके तहत अपनी रूचि के अनुसार कौशल विकसित कर युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है। उन्होंने कहा कि नीचे स्तर से उच्च स्तर को छूना ही कौशल है, आवश्यकता है युवाओं को हुनरमंद बनकर योजना का लाभ उठाने की।
कार्यक्रम के दौरान सैक्टर स्किल कॉन्सिल के विजय कपूर, रीटेल एसएससी के आराध्य तारीया, एनआईआईटी के अमित सिंह ने युवाओं को बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को भरोसे के साथ हुनरमंद बनकर समय के साथ विकास में भागीदारी दर्ज कराने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, मु य कार्यकारी अधिकारी अवधेश सिंह, तारानगर प्रधान, लोहिया कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमडी गौरा, विधि कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके सैनी, लीड बैंक ऑफिसर के.सी. खरखोदिया, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दीपक कपिला, एनएसडीसी व एनआईआईटी के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं युवाजन उपस्थित थे।
इस मौके पर विभिन्न रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाकर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की गई।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply