• October 24, 2015

सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान होगा सिरमौर -उद्योग मंत्री

सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान होगा सिरमौर -उद्योग मंत्री

जयपुर -उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि आगामी दो-तीन वर्षों में देश में सौलर क्रांति होगी तथा इस के तहत ऊ र्जा उत्पादन में राजस्थान का प्रथम स्थान होगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर में हवाई सेवा के लिए,शीघ्र ही छोटे एयरक्राफ्ट की सुविधा शुरू करने के लिए बातचीत चल रही है।
खींवसर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीकानेर में औद्य़ोगिक विकास के संबंध में आयोजित बैठक में जिले के व्यावसायियों को संबोधित कर रहे थे। खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। रिसर्जेन्ट राजस्थान कार्यक्रम के द्वारा राज्य में औद्योगिक निवेश को आशातीत बढ़ावा मिलेगा।
उद्योग मंत्री ने बताया कि बीकानेर सहित कई जिलों में छोटे एयर क्राफ्ट की सेवा शुरू करने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे है। बीकानेर में हवाई सेवा प्रारंभ करने का प्रयास प्राथमिकता से किया जायेगा।
बैठक में ऊन व्यावसायियों ने उद्योग मंत्री से प्रदेश में ऊन विकास बोर्ड के गठन,बीकानेर में स्वीकृत ड्राई पोर्ट कम लोजिस्टिक पार्क शीघ्र आरंभ किए जाने,जिले में वूलन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना,स्वीकृत कारपेट एवं वूलन कलस्टर को शुरू किए जाने,रीको द्वारा ईटीपी लगाकर उद्योगों की समस्या को हल किए जाने तथा प्रदेश में निर्मित वूलन यार्न को कर मुक्त किए जाने की मांग रखी। इस पर उद्योग मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने की बात कही।
सिरेमिक उद्योग के व्यावसायियों ने यहां स्थापित सिरेमिक लैब को पूर्ण क्षमता से कार्यशील करने की मांग रखी। उद्योग मंत्री ने जिला कलक्टर को इस संबंध में तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के व्यावसायियों ने यहां पानी की दिक्कत की बात कही। इस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर, भिजवा दिए गए हैं। उद्यमियों ने यहां से अग्नि शमन केन्द्र काफी दूर होने के साथ ही माल वाहक वाहन की एन्ट्री के संबंध मेें हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी दी।
करणी औद्योगिक क्षेत्र में आस-पास की कॉलोनियों तथा करणी व बीछवाल औद्योगिक क्षेत्रों के गंदे पानी के यहां एकत्रित होने की समस्या से अवगत कराया, साथ ही यहां शोभासर फिल्टर प्लांट से शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे पीएचईडी व रीको अधिकारियों के साथ बातचीत कर,समस्या का समाधान करावें।
भुजिया-पापड़ उद्योग-उद्योग मंत्री से मांग की गई कि बीकानेर में इन उद्योगों से संबंधित करीब 350 गृह उद्योग चल रहे हैं। इनके लिए अलग से जोन बनाकर रीको से इन्हें छोटे प्लॉट आवंटित करवाए जाएं। दाल व्यावसायियों ने खींवसर से आग्रह किया कि संधारित दाल स्टॉक के संबंध में सरकार द्वारा पर्याप्त समय दिया जाए।
नोखा औद्योगिक क्षेत्र के व्यवसायियों ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में जीएसएस से कृषि कनेक्शन दिए जाने से विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है। उन्होंने उद्योगों के लिए अलग से फीडर लगाने की मांग रखी,जिस पर उद्योग मंत्री ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने यहां स्वीकृत चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन की मांग की,जिस पर उद्योग मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस संबंध में प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में बीकानेर पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ.गोपाल जोशी ने कहा कि बीकानेर सिरेमिक उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए तथा सिरेमिक लैब के संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए। लूणकरनसर विधायक मानिक चंद सुराणा ने दाल उद्योग व्यावसायियों को आ रही परेशानियों, लूणकरनसर में नये औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन की बात कही।
इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ.गोपाल जोशी,बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्घि कुमारी,लूणकरनसर विधायक मानिक चंद सुराणा, जिला कलक्टर पूनम, जन प्रतिनिधि विजय आचार्य सहित विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
—–

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply