• October 23, 2015

सरकार आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित: – मंत्री नन्दलाल मीणा

सरकार आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित: – मंत्री  नन्दलाल मीणा

प्रतापगढ़, 23 अक्टूबर/ जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग मंत्राी नन्दलाल मीणा ने आदिवासी समुदाय के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उनके सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क जैसी सभी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है।1

मंत्राी मीणा शुक्रवार को पीपलखूंट पंचायत समिति क्षेत्रा के मोटा धामनिया में राजकीय जनजाति आश्रम बालिका छात्रावास भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा की समुचित व्यवस्था कर रही है। सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीनियर सैकण्डरी स्कूल खोल दिए हैं, जगह-जगह गांवों में छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। जरूरत वाले स्थानों पर आने वाले दिनों में और छात्रावास खोल दिए जाएंगे, लेकिन इनका वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब अभिभावक पूरी सजगता से अपने बच्चों को पढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि विकास के लिए शिक्षा पहली आवश्यकता है। प्रत्येक आदिवासी के बालक-बालिका को पूरी शिक्षा ग्रहण करनी होगी। मंत्राी ने समारोह में मौजूद छात्रा-छात्राओं से खूब मन लगाकर पढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि इस छात्रावास में प्रवेश लेने वाली बच्चियों की तादाद 50 से ज्यादा होती है तो छात्रावास की क्षमता बढ़ाकर एक सौ कर दी जाएगी। मंत्राी ने छात्राओं से बात कर उनकी शिक्षा संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

सभी ढाणी-मजरों तक पहुंचेगी बिजली

मंत्राी नन्दलाल मीणा ने बिजली को बुनियादी विकास के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि आगामी दिनों में प्रतापगढ़ जिले के सभी ढाणी-मजरों को विद्युतीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर-घर बिजली पहुंचने से बच्चे बिना किसी व्यवधान के पढ़ाई कर सकेंगे। लोग छोटे-बड़े सभी प्रकार के उद्योग-धंधे लगा सकेंगे जिससे रोजगार बढ़ेगा और जनजाति अंचल के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। मंत्राी ने आदिवासियों के नाम पर खर्च हो रहे बजट का समुचित लाभ उन तक पहुंचाने पर जोर दिया।

ग्रामीणों से शराब छोड़ने का आह्वान

नशे को सभी बुराइयों की जड़ बताते हुए मंत्राी मीणा ने ग्रामीणों से शराब छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से हो रहे नुकसान से अवगत कराते हुए इसे विकास में एक बड़ी बाधा बताया। मंत्राी ने कहा कि शराब पीने वाले के घर में कभी सुख-शांति नहीं हो सकती। इसलिए हमें यह प्रण करना होगा कि भविष्य में शराब जैसे व्यसन छोड़कर अपने परिवार को खुशहाल बनाएंगे।

दो करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बनेगा छात्रावास

जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि दो करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस छात्रावास में 50 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। छात्रावास भवन अगले शिक्षा सत्रा तक बनकर तैयार हो जाएगा। विभाग इस सत्रा में किराये के भवन में छात्रावास संचालित करेगा जिसमें स्कूल में अध्ययनरत् आदिवासी छात्राओं को प्रवेश देकर लाभान्वित किया जाएगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply