शौचमुक्त ग्राम पंचायत

शौचमुक्त ग्राम पंचायत

बीजापुर (छतीसगढ) –          स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत् ग्राम पंचायत जांगला को भैरमगढ़ विकास खण्ड के खुले में शौचमुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया।
ग्राम पंचायत जांगला में 306 परिवारों के घरों में शौचालय पूर्ण होने पर 19 अक्टूबर 2015 को एक वृहद समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वन-विधि और विधायी कार्य मंत्री श्री महेश गागड़ा थे।
वन विधि और विधायी कार्य मंत्री श्री महेश गागड़ा ने कहा कि ग्राम पंचायत जांगला को खुले में शौचालयमुक्त ग्राम घोषित किया गया है। सभी ग्रामवासियों से उन्होंने कहा कि शौचालयों का नियमित उपयोग करें और साफ-सफाई पर ध्यान देंवे। शौच करने खुले मैदान में जाने की आदत को बदलना आवश्यक है। नदी,नाले,तालाब आदि के समीप शौच करने पर वायु-जल सभी प्रदूषित होती है। जिससे हमें अनेक बीमारिया घेर लेती है। स्वयं स्वस्थ्य रहें परिवार के सदस्यों को स्वच्छ रखने प्रोत्साहित करें। गांव-वासियों को भी घर मंे शौच का उपयोग करने प्रेरित करें। मंत्री ने बधायी और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री समग्र विकास योजनांर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत 06 निर्माण कार्यो की राशि 59.40 लाख का विधिवत भूमि पूजन किया गया तथा ग्राम पंचायत जांगला मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र लागत 9.75 लाख रू. में निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमुना सकनी ने शौचमुक्त ग्राम घोषित होने पर ग्रामवासियों को बधायी दी तथा घर आंगन के साथ ही शौचालय को साफ सुथरा रखने की समझाईश दी। ग्राम पंचायत के सरपंच श्री बुधराम पोयामी द्वारा खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत जांगला के संबंध में प्रकाश डालते हुए अधिकारियों,कर्मचारियों और ग्रामवासियों के प्रयत्न एवं कार्य की सराहना की तथा बधायी दी।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार द्वारा खुले में  शौचमुक्त हुए ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों से कहा कि वे निर्मित शौचालयों का सदुपयोग कर अनेक बीमारियों से बचें।
वन विधि और विधायी कार्यमंत्री श्री महेश गागड़ा ने 20 प्रतिशत जनपद मद से ग्रामीण एवं स्कूली छात्रों को 03 क्रिकेट किट तथा 17 राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को किट्स वितरित किये। वहीं जांगला ग्राम की 05 महिला स्व. सहायता समूह को विधायक मद से प्रति समूह 10-10 हजार देने की घोषणा की । साथ ही ग्रामीणों की मांग पर शांति नगर जांगला मंे सी.सी. सड़क निर्माण स्ट्रीट लाईट,माता मंदिर मंे हैण्डपंप खनन निर्माण कार्य की स्वीकृति दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री के.एल.ध्रुव वन मण्डलाधिकारी श्री रमेश मु.का.अ.जनपद पंचायत भैरमगढ़ शेख अब्बास अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply