- October 19, 2015
विधिक चेतना शिविर
वृद्धजनों के अधिकारों हेतु विधिक चेतना शिविर का सफल आयोजन’
प्रतापगढ़/19.10.2015- माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जन को मिले इसी उद्धेश्य से गांव बारावरदा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -श्रीमती सोनाली प्रशान्त शर्मा की सक्रिय सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।
रविवार को आयोजित हुए विधिक साक्षरता शिविर में न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वरिष्ठजनों को प्रदत्त सुविधाओं-यथा रेल व राज्य परिवहन निगम की बसों के किराये में रियायत, आय कर में विशेष छूट, डाक व बैंक द्वारा बचत पर अधिक ब्याज की सुविधा, पुलिस द्वारा असहाय वृद्धजन के शरीर, सम्पति व सम्मान की विशेष सुरक्षा एवं उनके विरूद्ध अपराध होने पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही किये जाने इत्यादि कई जानकारिया प्रदान की।
कारागृह में बन्दीगणों को विधिक सहायता हेतु शिविर आयोजित
प्रतापगढ़- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश -सुरेन्द्र कुमार स्वामी के मार्ग-निर्देशन में जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय गठित विधिक जागरूकता टीम सदस्य – पैनल लाॅयर अजीत कुमार मोदी, एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर – गोविन्दसिंह चन्द्रावत जिला कारागृह, प्रतापगढ़ का दौरा किया गया।
उन्होने आगे जानकारी देते हुए बताया कि विधिक जागरूकता टीम ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कारागृह पहुंच कर जिला जेल स्टाॅफ के सहयोग से शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर में कारागृह मंे उपस्थित बन्दीगणों से रूबरू वार्तालाप के जरिये उनके प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बन्दीगणों के प्रकरणों से संबंधित सामान्य कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही टीम ने ऐसे बन्दीगणों की सूची तैयार की, जिनके पास उनके प्रकरण की पैरवी करने के लिये अधिवक्ता नहीं हैं। टीम ने जानकारी दी कि ऐसे बन्दीगणों को सरकार निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराती है।
शिक्षा के साथ कानून की सीख भी बच्चों को सहज एवं सरल रूप से मिले-बाल कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के इसी महत्व एवं उद्धेश्य से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश -सुरेन्द्र कुमार स्वामी के मार्ग-निर्देशन में जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय गठित विधिक जागरूकता टीम सदस्य – पैनल लाॅयर अजीत कुमार मोदी, रविन्द्र सर्राफ एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर – गोविन्दसिंह चन्द्रावत स्थानीय सूरजपोल विद्यालय, प्रतापगढ़ में बाल कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधिक जागरूकता टीम ने बाल कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार कार्यक्रम को गति देते हुए प्रतापगढ़ शहर नई आबादी स्थित सूरजपोल स्कूल में शिविर का आयोजन किया।
उक्त शिविर के दौरान टीम ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए बालकों के शिक्षा अधिकार के संबंध में समझाया। आयोजित शिविर में बच्चों ने टीम द्वारा दिये उद्बोधनों को उत्सुकता से सुना और समझा। उक्त शिविर में रा0बा0उ0मा0 विद्यालय नई आबादी के की बालिकाएँ भी उपस्थित रहीं।
आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्य. प्रधानाध्यापक कंवरलाल मीणा एवं अध्यापिका श्रीमती ज्योति शर्मा, सरोजनी जैन, चन्दनबाला चापावत एवं रा0बा0उ0मा0 विद्यालय से श्रीमती लीला रावत एवं उषा दवे ने सहयोग प्रदान किया।