पीड़ित मानवता की सेवा

पीड़ित मानवता की सेवा

जनसम्पर्क, उर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिये चिकित्सा सबसे बड़ा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से जरूरतमंदों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जा सकती है। श्री शुक्ल आज इन्दौर में मास्क हॉस्पिटल का शुभारंभ कर रहे थे।

श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। हमारे प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोत्री हो रही है। प्रदेश समृद्ध प्रदेशों की श्रेणी में आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि देश के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान प्रदेश में अपना संस्थान स्थापित कर रहे हैं। इंदौर में भी विश्व-स्तरीय सुविधाओं से युक्त अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान हैं।

प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान एस्कार्ट फोर्टिस के डायरेक्टर एवं चीफ कार्डियक सर्जन डॉ. वाय.के. मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान कायम की है। चिकित्सा के क्षेत्र में नित-नयी तकनीक एवं संसाधन अपने देश में आ रहे हैं। इससे बड़ी से बड़ी बीमारियों का त्वरित एवं आसानी से उपचार हो रहा है। उन्होंने जरूरतमंद गरीब रोगियों के इलाज के लिये मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की सराहना की। कार्यक्रम को वरिष्ठ अभिभाषक श्री रविनंदन सिंह ने भी सम्बोधित किया ।

मंत्री श्री शुक्ल ने नवनिर्मित अस्पताल का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर हास्पिटल के डॉ. अरविन्द शुक्ल ने बताया कि इस अस्पताल में दूरबीन पद्धति से सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसूति सुविधाएँ, अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुसार अनुभवी एवं प्रतिष्ठित विशेषज्ञ टीम, विश्व-स्तरीय ऑपरेशन  थियेटर, कैंसर सर्जरी, इण्डोस्कोपी आदि की सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायक द्वय श्री महेन्द्र हार्डिया तथा श्री हितेन्द्रसिंह सोलंकी, पूर्व प्रमुख निदेशक रक्षा मंत्रालय भारत शासन श्री अरूण वाजपेयी तथा भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री ए.पी. शुक्ला विशेष रूप से मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply