• October 9, 2015

घर-घर पहुंचेगी बिजली, सुदृढ होगा तंत्र -ऊर्जा राज्य मंत्री

घर-घर पहुंचेगी बिजली, सुदृढ होगा तंत्र -ऊर्जा राज्य मंत्री

जयपुर – ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा है कि राज्य विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है। सबको बिजली एवं समूचे तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए विभाग निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गुणवत्ता वद्र्घन के कार्य में कहीं कोई कोताही नहीं होनी चाहिए तथा छीजत एवं घाटे को रोकने के लिए प्रभावी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

ऊर्जा राज्यमंत्री गुरुवार को कोटा के थर्मल सुपर पॉवर स्टेशन परिसर स्थित इरेक्टर्स हॉस्टल में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंनेे बैठक में निर्माणाधीन विद्युत जीएसएस, नव स्वीकृत कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और इन्हें बिना किसी रुकावट के समयबद्घता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने विधायकों से उनके क्षेत्रों में विद्युत स्थितियों के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को सुधार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधायकों से नए जीएसएस निर्माण के बारे में भी प्राथमिकताएं पूछीं और एक एक विधायक से स्थानों के नाम लेकर उनके प्रस्ताव भिजवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पिछले दिनों कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में करंट आने की घटनाओं को गंभीरता से लिया और निर्देश दिए कि ढीले विद्युत तारों को ठीक किया जाए और ट्रांसफॉर्मरों को भी दुरुस्त किया जाए। ऐसे फीडर जहां दिक्कत बनी हुई है उन्हें प्राथमिकता से फसल कटने और अगली बुवाई के बीच के समय में दुरुस्त किया जाए। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के क्रियान्वयन के बारे में भी जानकारी ली और वंचित लोगों को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा राज्यमंत्री ने घरेलू कनेक्शनों में बकाया को लेकर भी असंतोष जताया और निर्देश दिए कि सतर्कता दल की मदद से विद्युत चोरी पर अंकुश लगाया जाए। वसूली गतिविधियों में तेजी लाई जाए। वरिष्ठ अधिकारी ऐसे स्थानों पर निरन्तर निरीक्षण करें। उन्होंने मीटर रीडिंग, बिलिंग, मीटर व ट्रांसफॉर्मर्स की स्थिति, छीजत, लम्बित कार्य इत्यादि सभी पक्षों के विषय में जानकारी लेकर बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि प्रदेश के हर घर में बिजली का लक्ष्य साकार करने के लिए डस्कॉम आपके द्वार अभियान को प्रभावी रूप में क्रियान्वित करना है ताकि इस अभियान का सही मायने में लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत विद्युत कनेक्शन से वंचित लोगों को लचीलेपन के साथ त्वरित रूप से कनेक्शन देने की सुविधा दी गई है। अत: इस अभियान को व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ क्रियान्वित किया जाए। जनप्रतिनिधियों को अभियान से जोडा जाए। जिन गांवों में अभियान के तहत शिविर लगने हैं, वहां कुछ दिन पूर्व ही वाहन द्वारा या अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि जरूरतमंद लोग इस महत्वपूर्ण अभियान का लाभ उठा सकें।

बैठक में मौजूद सभी विधायकों से उनके क्षेत्र में स्वीकृत जीएसएस के निर्माण के संबंध में जानकारी ली गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इन कार्यों को समय से पूरा किया जाए। ऊर्जा राज्यमंत्री के पूछे जाने पर विधायक श्री प्रहलाद गुंजल ने नान्ता, काला तालाब, बालीता, सरस्वती कॉलोनी व भदाना में जीएसएस की मांग रखी। विधायक श्री हीरालाल नागर ने रेलगांव, खडिया व लालाहेडा में तथा विधायक श्री विद्याशंकर नन्दवाना ने मण्डावरा, मोरपा तथा कोटडादीपसिंह में जीएसएस की आवश्यकता बताई। इस पर मंत्री ने उक्त स्थानों पर आरंभिक औपचारिकताएं पूरी कर जीएसएस के प्रस्ताव तैयार भिजवाने के निर्देश दिए।

ऊर्जा राज्यमंत्री को शहर की विद्युत व्यवस्था के बारे में विधायक श्री संदीप शर्मा ने भी जानकारी दी। दादाबाडी में स्वीकृत जीएसएस निर्माण के इसके निर्माण में आरएसी को लेकर आ रही तकनीकी रुकावटों को दूर करने के लिए ऊर्जा राज्यमंत्री ने अपने स्तर पर आरएसी के उच्चाधिकारियों से पत्र व्यवहार करके मसले का हल निकालने की बात कही। ऊर्जा सलाहकार आर जी गुप्ता ने भी विभिन्न विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply