- October 7, 2015
आर्थोपेडिक प्रोडेक्ट्स दिल्ली के आर्थोलाईफ सिस्टम द्वारा निर्मित सभी मेडिकल डिवाईसेज की बिक्री पर रोक
जयपुर – ऑथोपेडिक इम्पलान्ट की जॉंच के क्रम में मंगलवार को औषधि नियंत्रण संगठन द्वारा शहर के तख्तेशाही रोड स्थित मैसर्स सर्जिटेक का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान बिना लाईसेंस के निर्माण करने वाले एक्सएलओ क्वालिटी के आर्थोपेडिक प्रोडेक्ट्स दिल्ली के आर्थोलाईफ सिस्टम द्वारा निर्मित सभी मेडिकल डिवाईसेज की बिक्री पर रोक लगा दी है।
औषधि नियंत्रक श्री अजय कुमार जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उपलब्ध स्टॉक में डिवाईस का विवरण भी नहीं पाया गया।
श्री जैन ने बताया कि मैसर्स गणपति प्लाजा स्थित नवजीवन डिस्ट्रीब्यूटर्स पर निरीक्षण के दौरान आयातित ऑथोपेडिक इम्पलान्ट्स का भारी स्टॉक पाया गया परन्तु आयातित इम्प्लान्ट्स का क्रय बिल प्रस्तुत नहीं करने एवं इम्प्लान्ट्स के लेबल पर आवश्यक सूचना नहीं होने के कारण इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। इनका बाजार मूल्य 6 करोड रुपये से भी अधिक है।
औषधि नियंत्रक ने बताया कि सी-स्कीम स्थित मैसर्स देवी डिस्ट्रीब्यूटर्स के निरीक्षण में एक ही तरह के ऑथोपेडिक इम्पलान्ट अलग-अलग मूल्य पर बेचने की जानकारी मिली। जारी किये गये बिलों मे प्रत्येक इम्पलान्ट का अलग से मूल्य न दर्शाकर पूरे सेट का मूल्य लिखा जा रहा था।
श्री जैन ने बताया कि संबंधित सहायक औषधि नियंत्रकों को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम एवं नियमावली के प्रावधानों के अनुसार मेडिकल डिवाईस पर आवश्यक विवरण नहीं होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
—