वाहन चोर का भंडाफोड

वाहन चोर का भंडाफोड

फिरोजाबाद (विकास पालिवाल) –  थाना दक्षिण मे पुलिस को उस समय सफलता मिल गयी जब पुलिस ने बाहन चोरो का गिरोह पकड लिया। जिनके मौके से दो अलग-अलग स्थानो से सात मोटर साइकिलें व चार युवको को पकडा 2 (1)है। पुलिस ने चोरो को जेल भेज दिया। नगर के थाना दक्षिण प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने अपने साथी उपनिरीक्षको के साथ सुभाष तिराह पर बाहन चैकिग कर रहे थे।

मोटर साइकिल संख्या यूपी 83 डब्लू -7789 पर बैठे शिवा पुत्र पातीराम निवासी आवास विकास कालोनी शिकोहाबाद हाल निवासी हिमायूपुर फिरोजाबाद व कपिल प्रजापति पुत्र पूरन चन्द्र निवासी महावीर नगर फिरोजाबाद को चैकिग के दौरान रोका तो उनके पास कोई कागज नही मिले ं। पुलिस दोनो को पकडकर थाने ले गयी। पूछताछ मे दोनो ने बाइक को चोरी का बताया और अलग-अलग स्थानो चार बाइके बरामद करायी। वही दूसरी घटना वाहन चोरो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रेलवे रोड तिकोनिया से दो युवको को चैकिग के दौरान उनके पास से भी दो मोटर साइकिले बरामद हुयी।

पुलिस ने मौके पर मास्टर चाबी, एक चाकू बरामद किया। पूछताछ मे उन्होने अपने नाम पंकज पुत्र भोले सिंह निवासी बलीपुर नगला खंगर व विपिन पुत्र सतीश यादव बताया। पुलिस ने बताया कि ये गिरोह अन्य जिलो मे बडे पैमाने पर चला रहे है जिनका क्षेत्र भगवान टाकीज के समीप आगरा तथा राहगीरो को लूटना तथा कुछ माह पहले आगरा मे ज्वैलर्स की लूट मे इन्ही लोगो का हाथ था। पुलिस इन वाहन चोरो के अन्य साथियो की खोजबीन मे जुटी है। जिसको पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने सफलता के लिये पुलिस को बधाई दी है।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply