- September 29, 2015
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग संस्था (जे.आई.सी.ए.) के उपाध्यक्ष श्री हाईडेकी डोमिची से भेंट
मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ाने के उददेश्य से जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के पहले दिन 29 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मंडल के साथ टोक्यो में जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग संस्था (जे.आई.सी.ए.) के उपाध्यक्ष श्री हाईडेकी डोमिची से भेंट करेंगे। वे जापान और मध्यप्रदेश के बीच विभिन्न क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
श्री चौहान जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बैंक (जे.बी.आई.सी.) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिरोशी वातानाबे से मिलेंगे और मध्यप्रदेश की विकास योजनाओं के संबंध में वित्तीय संसाधन जुटाने के संबंध में बातचीत करेंगे। वे जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जे.ई.टी.आर.ओ.) के अध्यक्ष श्री हिरोयूसी इशिगे से भेंट कर और व्यापारिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
श्री चौहान जापान के आर्थिक-व्यापार और उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री से भेंट कर उद्योगों के विस्तार और निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे।
श्री चौहान 15 सदस्यीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इसमें उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एवं प्रमुख उद्योगपति शामिल हैं। श्री चौहान वर्ष 2016 में होने 19 से 21 अक्टूबर तक होने वाली तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिये निवेशकों को आमंत्रित करेंगे।
हाल ही में विश्व बैंक और भारत सरकार ने उद्योग नीति एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा व्यापार को आसान बनाने की दिशा में उठाये गये कदमों के आकलन पृष्ठभूमि में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर होगा। उल्लेखनीय है कि व्यापार को बढ़ावा देने की नीतियाँ बनाने और आवश्यक नीतिगत सुधार करने में मध्यप्रदेश देश के प्रथम पाँच राज्य में शामिल है।
प्रतिनिधि-मंडल में भारतीय उदयोग परिसंघ के महानिदेशक श्री चन्द्रजीत बनर्जी, नाहर समूह के प्रबंध संचालक श्री कमल ओसवाल, जेपी समूह के प्रबंध संचालक श्री सन्नी गौर, वीडियोकोन समूह के संचालक श्री अनिरूद्ध वेनूगोपाल धूत, सेल मेन्युफेक्चरिंग के संयुक्त प्रबंध संचालक श्री धीरज सलूजा, इंडस मेगा फूड पार्क के संचालक श्री चेरूकुवाडा वेंकट नरसिंम्हा राजू, पेनासोनिक इंडिया के सोलर डिवीजन के प्रमुख श्री संजय भल्ला, एल टी फूड के मुख्य प्रबंध संचालक श्री वी के अरोरा, वेलस्पन एनर्जी के संस्थापक श्री विनीत मित्तल, एसआरएफ लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री आशीष भरतराम, रोटो फोर्मास्यूटिकल के कार्यकारी उपाध्यक्ष डा. लेख जुनेजा, ब्रिजस्टोन इंडिया के भारत प्रमुख श्री अजय सेवकारी, वर्धमान समूह के संयुक्त प्रबंध संचालक श्री नीरज जैन, कांकर के मार्केटिंग संचालक श्री यशवर्धन और एकान एन्ट्री लिमिटेड के कार्यकारी संचालक श्री हरीश भोजवानी शामिल हैं।