• September 28, 2015

वृहद् पेयजल योजनाओं का जायजा – मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी

वृहद् पेयजल योजनाओं का जायजा – मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी

जयपुुर – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने रविवार को जोधपुर में वृहद् पेयजल योजनाओं का जायजा लिया और कार्य में गति लाने के समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि कार्य के प्रति कोताही बरतने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

श्रीमती माहेश्वरी रविवार को जोधपुर के सूरपुरा पहुंची और 90 एम एल डी क्षमता के ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसमें कार्य की गति धीमी होने पर सम्बंधित ठेकेदार को जोरदार फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि हर हालत में अगले छह माह में मार्च-16 तक यह कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने सूरपुरा बांध का भी निरीक्षण किया और कहाकि दिसम्बर माह तक इसमें पानी डाल दिया जाए। अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट्स श्री देवराज सोलंकी ने उनको इन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री अपने तीन दिवसीय वृहद पेयजल योजनाओं के निरीक्षण कार्यक्रम में बांसवाड़ा व जालोर के बाद रविवार को जोधपुर में माणकलाव-दांतीवाड़ा जल प्रदाय योजना का भी जायजा लिया। विधि राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री अर्जुनलाल गर्ग व पाली के सांसद श्री पी. पी. चौधरी भी साथ थे। उन्होंने दांतीवाड़ा में इस योजना के हैड वक्र्स का मौका-मुआयना किया। उन्होंने मुख्य अभियंता श्री प्रेमसुख शर्मा को सी डब्ल्यू आर की जांच करवाने के निर्देश दिए कि इसमें जलस्तर एवं रोजाना कितना पानी सीफेज रहा है इसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसमें कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दांतीवाड़ा जल प्रदाय योजना का कार्य 31 मार्च-2016 तक पूरा करने का समय निर्धारित कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने जल प्रदाय योजनाओं की निरन्तर मोनिटरिंग करने की हिदायत दी। इसके लिए सांसद की अध्यक्षता में मासिक रूप से समीक्षा की जाएगी। जिन स्थानों पर कार्य शिथिलता होगी उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी होगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने दांतीवाड़ा में जन सुनवाई कर ग्रामीणों की पेयजल सम्बंधी समस्याओं को सुनकर समाधान भी किया। उन्होंने पीपाड़ शहर के 16 वार्ड जो शेष रह गए हैं उनका सर्वे करवाकर दस दिन में जलापूर्ति सही करवाने के निर्देश दिए। पीपाड़ की कच्ची बस्तियां जिनको पाईप लाईन से जोडऩा है और भी जो अधूरे कार्य हैं उनको 27 अक्टूबर तक पूरा करवाया जाए। उन्होंने बिलाड़ा क्षेत्र में एस एल आर बना दी गई उनके तीन दिन में पानी भरने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बिलाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए सम्बंधित क्षेत्र में दस दिन में सर्वे करवाकर पन्द्रह दिन में डी पी आर बन जानी चाहिए। माणकलाव-दांतीवाड़ा, माणकलाव-खांगटा, माणकलाव-दईजर-बनाड़ का स्काडा सिस्टम बनाना है। उन्होंने पालासनी में स्वीकृत एस एल आर और जोलियाली ग्राम पंचायत के कोकुण्डा में दांतीवाड़ा से जोड़कर पानी की टंकी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध कनेक्शन एवं पाईप लाईन तोडऩे वालो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने पर विशेष बल दिया।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक विधि राज्य मंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग के साथ पिचियाक बांध का भी जायजा लिया। उन्होंने इस बांध की उपयोगिता एवं पेयजल आपूर्ति के लिए उपयोग में लिए जाने पर विचार-विमर्श किया। क्षेत्रीय विधायक ने इस बांध एवं इसमें नलकूपों के बारे में जानकारियां दी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने इसमें 92 ट्यूबवैलों को सीमेंट से भरने के लिए मौके पर ही जल संसाधन मंत्री ने बातचीत की और कहा कि यह कार्य जल्दी करवाया जाए।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने खारियामीठापुर गांव में क्षेत्रीय विधायक के निवास पर जनसुनवाई की। यहां पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया तथा बिलाड़ा क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बिलाड़ा की जलापूर्ति का समाधान होगा। अभी पम्प लगाकर पेयजल आपूर्ति की जा रही है और आने वाले छ: माह में समस्या का पूरा समाधान हो जाएगा। बिलाड़ा क्षेत्र में जहां पानी की टंकियां बन गई है उनमें भी पानी भरे जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply