• September 26, 2015

वन रैंक – वन पेंशन योजना शीघ्र लागू होगी : – विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह

वन रैंक – वन पेंशन योजना शीघ्र लागू होगी : – विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह

चूरू (जग मोहन ठाकन) –  केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने कहा है कि शेखावाटी क्षेत्र के सैनिक भारतीय सेना में आन-बान और शान से सिर उठाकर देश सेवा करता है जो हमारे लिए गौरव की बात है।v_k_singh

विदेश राज्य मंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने सर्किट हाउस चूरू में आयोजित प्रेस वर्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार सदैव तत्पर रही है तथा वन रैंक वन पेंशन योजना की शीघ्र क्रियान्विति कर पूर्व सैनिकों को लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र के लोग बहुतायत संख्या में विदेशों में मजदूरी करने जाते है और वहां अनेक समस्याओं में घिर जाते है। उन्होंने कहा कि विदेशों में जाने वाले लोग अधिकृत एजेन्टों के मार्फत  ही विदेश यात्रा करें।

उन्होंने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि आज वक्त बदल गया है अब यू० एन० ओ० में सुरक्षा परिषद में भारत को सदस्यता मिलना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक किसी भी विकट समस्या से निपटने के लिए अपनी आन-बान और शान से सदैव तत्पर रहा है।

विदेश राज्य मंत्री शनिवार को चूरू जिले के गांव पीथीसर में आरजूवाई ग्रुप द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने शेखावाटी क्षेत्र के सैनिकों की पुरजोर प्रशंसा करते हुए कहा कि ”यह धरती धोरा री – यह धरती वीरां री”  अपनी शान के लिए देश में अमिट पहचान रखती है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में सैनिक जात-पात को भूलकर देश सेवा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करता है और असंभव कार्य को संभव बनाकर अपनी मिसाल छोड़ता है। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज और देश को विकास की और अग्रसर करना है तो एक जुटता कायम रखनी होगी।

उन्होंने कहा कि सन् 1857 की लड़ाई में पूरा भारत देश एकजुट था जिसकी बदौलत अंग्रेजों के छक्के छुड़ गए थे फिर अंग्रेजों ने ”बांटो और राज करो”  की पॉलिसी देश में लागूकर 1947 तक राज किया।

जनरल सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों से उ मीद की है कि वे परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करने के लिए हमेशा तत्पर रहकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र से भारतीय सेना में सैनिक अपने शौर्य का परचम लहरा रहा है वहीं इस क्षेत्र के लोग विदेशों में भी अपने कार्य एवं व्यवहार के बल पर लोहा मनवाते है।

उन्होंने विदेश जाने वाले लोगों से कहा कि वे अधिकृत एजेंट के मार्फत ही विदेशों में काम करने जाएं तथा विदेश जाकर भारतीय दूतावास में अपनी पूर्ण सूचना दर्ज करावें ताकि कभी कोई समस्या उत्पन्न होने पर भारत सरकार उनकी मदद कर सके।

उन्होंने कहा कि एक सैनिक का प्यार ही है कि मैं आज इस वीर धरा पर आकर स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने पीथीसर गांव के ग्रामीणों की मांग पर गांव की सड़क को सीधा मु य सड़क से जोडऩे के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया।

समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि देश के सैन्य इतिहास में राजस्थान का जिक्र होता है तो शेखावाटी क्षेत्र के सैनिकों का नाम प्रथम पंक्ति में होता है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्घ में शेखावाटी के वीर सैनिकों ने अपने अद य साहस के बल पर दुश्मन के दांत खट्टे कर देश का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि आज अल्पसं यक वर्ग को शिक्षा से जुडऩे की महत्ती आवश्यकता है ताकि वे विकास की मु य धारा में जुड़ सके। उन्होंने राजीविका आजीविका मिशन के तहत गांव पीथीसर में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार अल्पसं यक वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रही है।

समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री को साफा, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह व तलवार भेंट कर स मानित किया। इससे पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री ने पीथीसर गांव में कब्रिस्तान जाकर पूर्व सैनिक हाजी रसूल खान की कब्र पर चादर औढाई तथा मस्जिद में जाकर अमन चैन की दुआ मांगी। उन्होंने गांव में नवनिर्मित इन्टर लोक सड़क का उद्घाटन भी किया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply