- September 26, 2015
उज्जैन-फतेहाबाद रेलवे लाइन को मीटरगेज से ब्रॉडगेज
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से उज्जैन-फतेहाबाद रेलवे लाइन को मीटरगेज से ब्रॉडगेज में बदलवाने के लिये उज्जैन के जन-प्रतिनिधियों का प्रतिनिधि-मंडल आज यहाँ मिला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिनिधि-मंडल को इस संबंध में प्रयास करने का आश्वासन दिया।
बताया गया कि पिछले एक-डेढ़ वर्ष से मीटरगेज लाइन बंद पड़ी है। इस लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने से इंदौर-उज्जैन के मध्य ब्रॉडगेज लाइन डबल हो जायेगी। इससे उत्तर-दक्षिण को जाने वाले गाड़ियों की दूरी में लगभग 400 किलो मीटर की कमी हो जाएगी। इंदौर-उज्जैन के मध्य सर्किल ट्रेन भी शुरू की जा सकेगी। इससे क्षेत्रीय यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
प्रतिनिधि-मंडल में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, उज्जैन महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, उज्जैन भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गाँधी और श्री विजय जोनवाल शामिल थे।