• September 26, 2015

इंजीनियरिंग कॉलेज के विस्तारीकरण योजना -जनजाति विकास मंत्री

इंजीनियरिंग कॉलेज के विस्तारीकरण योजना -जनजाति विकास मंत्री

जयपुुर – जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नंदलाल मीणा ने कहा है कि सरकार जनजाति क्षेत्र के समग्र विकास में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी और जनजाति अंचल को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएगें।

श्री मीणा शुक्रवार बांसवाड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज के विस्तारीकरण योजना का विधिवत शिलान्यास करने के पश्चात आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

श्री मीणा ने कहा कि जनजाति क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और आदिवासी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कोई कौर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग पूरी तरह से तत्पर है, जरूरत इस बात की है कि हम सरकार के विकास कार्यों का पूरा पूरा लाभ उठाते हुए क्षेत्र की तरक्की के नये आयाम स्थापित करेंं।

उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग समिति बनाकर गुजरात के जनजाति क्षेत्र का भ्रमण कर वहां के विकास कार्यो का बारीकी से अवलोकन कर, उस पैर्टन को इस क्षेत्र में लागू करने का प्रयास करेगी।

समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा कि बांसवाड़ा के इंजिनियरिंग कॉलेज के विस्तारीकरण योजना के तहत जनजाति उपयोजना मद से दस करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है और इस आवंटित धनराशि से इंजिनियरिंग कॉलेज के बकाया कार्यो को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने संबंद्घ कार्यकारी एजेन्सी को विस्तारीकरण योजना के तहत बकाया कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए जनजाति क्षेत्र के बालक-बालिकाएं आगे आएं और सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई उच्च शिक्षा के संसाधनों का पूरा पूरा लाभ उठाते हुए अपने भविष्य को संवारे। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र के युवावर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज में अधिक से अधिक दाखिला लेकर अपनी प्रतिभा को निखारे और जनजाति क्षेत्र से इंजीनियर बन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें।

मानगढ़ धाम के आस्था केन्द्र के लिए विशेष कार्य योजना तैयार

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नंदलाल मीणा ने कहा कि आजादी के शहीदों की याद में वागड़ के आस्था केन्द्र बिन्दु बने मानगढ़ धाम के समग्र विकास के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है और इसे राज्य एवं देश के मानचित्र पटल पर लाने के लिए योजनाबद्घ तरीके से विकास कार्यो को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वागड़ के मानगढ़ धाम के साथ ही पाण्डवों की पौराणिक महत्व के घोटियाआम्बा तीर्थ स्थल का भी समग्र विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही है और इसके लिए भी जनजाति मद से पर्याप्त धनराशि मुहैया करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम के विकास के लिए पांच करोड़ की धनराशि उपलब्ध करवाई गई। इसके उपयोग लिए समिति के माध्यम से रूपरेखा तैयार कर कार्य योजना के अनुुसार विकास कार्यो को अंजाम दें।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा कि जनजाति विश्वविद्यालय क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया जाए। ताकि जनजाति क्षेत्र के समस्त वर्गों को इसका पूरा पूरा लाभ मिल सके और इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी योजनाएं बनाई जाएं ताकि इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक सीधा पहुंच सके । उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के बालक-बालिकाओं को शिक्षार्जन के लिए छात्रावास व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त किया जाएगा ताकि जनजाति विद्यार्थियों को इन छात्रावासों में अध्यापन के लिए माकुल व्यवस्था मुहैया हो सके।

समारोह में सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट ने कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग यहां की जनजाति प्रतिभाओं को निखारने के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास में जुटी हुई है। उन्होंने जनजाति बालक-बालिकाओं से आह्वान किया कि वे टीएसपी द्वारा उपलब्ध संसाधनों का पूरा पूरा लाभ उठाते हुए आगे बढ़े तथा जनजाति क्षेत्र को उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अपनी अहम भागीदारी का निर्वहन करें।

आरंभ में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने इंजिनियरिंग विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया और फीता काट कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। समारोह में कॉलेज के प्राचार्य कर्नल रंजीतसिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने छात्रावासों का किया निरीक्षण

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नंदलाल मीणा ने शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले के आबापुरा बालक छात्रावास तथा तलवाड़ा के राजकीय बालिका खेल छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया और इन छात्रावासों की व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

जनजाति विकास मंत्री मीणा सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट, बांसवाड़ा विधायक श्री धनसिंह रावत, कुशलगढ़ विधायक श्री भीमाभाई डामोर के साथ बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से लगभग बीस किलोमीटर दूर स्थित आबापुरा बालक छात्रावास पहुंचे और छात्रावास की व्यवस्थाओं को देखा और वहां रह रहे विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें छात्रावास में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

तलवाड़ा के छात्रावास का भी किया औचक निरीक्षण

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने इंजिनियरिंग कॉलेज के विस्तारीकरण योजना के शिलान्यास समारोह के पश्चात वहां से सीधे वे तलवाड़ा पहुंच कर राजकीय बालिका खेल छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया और छात्रावास की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका रागिनी से छात्रावास में दी जा रही सुविधओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने बालिकाओं से किया सीधा संवाद

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने राजकीय बालिका खेल छात्रावास तलवाड़ा में रह रहे छात्राओं से छात्रावास द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा और उन्होंने छात्राओं से सीधे रूबरू होकर उनके शैक्षणिक एवं सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न भी पूछेे।

इस अवसर पर सामान्य प्रशासन, स्टेट मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण व लेखन राज्यमंत्री जीतमल खांट, बांसवाडा विधायक धनसिंह रावत, कुशलगढ़ विधायक भीमाभाई डामोर, पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी,उपखण्ड़ अधिकारी,बांसवाड़ा श्रीमती रूकमणी रियाड सिहांग,बांसवाड़ा प्रधान दूधालाल, हकरू मईड़ा, अशोक मेतवाला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण वसार्वजनिक निर्माण विभाग के, अतिरिक्त आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग हर्ष सावंत सूखा,अधिशाषी अभियन्ता हरिश कुमावत,अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply