• September 24, 2015

कुरीतियां एवं रूढिय़ों को समाप्त करने के लिए आगे आये – सहकारिता राज्यमंत्री

कुरीतियां एवं रूढिय़ों को समाप्त करने के लिए आगे आये – सहकारिता राज्यमंत्री

जयपुर – प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री अजय सिंह ने सामाजिक संगठनों का आह्वान किया है कि वे समाज में व्याप्त कुरीतियां एवं रूढिय़ों को समाप्त करने के लिए आगे आये तथा साथ ही ऐसे समाज की सरंचना करें, जिसमें भेदभाव का कोई स्थान नहीं रहे ।
सहकारिता राज्यमंत्री बुधवार को यहंा सेती में किसान छात्रावास में तेजादशमी समारोह में किसान सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच से ही समाज, प्रदेश एवं देश का विकास संभव है। उन्होने कहा कि रूढिय़ां एवं कुरीतियंा समाज के विकास में बाधक होती है। आज का समय नई सोच के साथ समाज को आगे ले जाने का है। ऐसे में वही समाज आगे बढ़ सकता है जो अशिक्षा , बाल विवाह, मृत्युभोज जैसी कुरीतियों को त्याग देते हैं। उन्होने कहा कि फिजूलखर्ची समाज को पतन की ओर ले जाती है इसलिए आवश्यक है कि हम अपनी जरूरतों को सीमित करें और आमदनी का सदुपयोग समाज के हित में करें।
श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि समाज के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी । उन्होंने कहा कि सभी मिलकर बालिका छात्रावास को बनाने में पूर्ण सहयोग दें। राज्यमंत्री ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 101 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वे नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें, समाज का उत्थान कैसे हो इस पर चिंतन व मनन करें । उन्होने वीर तेजाजी महाराज के पावन पर्व पर नमन करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए चिन्तन और मन्थन करें तभी समाज ऊंचाइयों पर जा सकता है।
उन्होंने कहा कि समाज में कुरीतियां को समाप्त करें। उन्होंने युवा शक्ति को शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नवयुवकों से कहा कि वे नशे की प्रवृति से दूर रहे तथा अपनी बच्चे बच्चियों को समान मानकर अच्छी शिक्षा दिलाए तभी समाज का विकास संभव है।
सांसद सी.पी.जोशी ने कहा कि समाज किसानों की सेवा का कार्य कर रहा है। समाज ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए सैनिक दिए है। तेजाजी की ख्याति सर्वत्र फैली हुई है।
चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने तेजादशमी पर आयोजित मेले के लिए समाज की टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होने समाज के बालिका छात्रावास के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

बेगूं के विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि किसान संगठित होकर रूढि़वादिता से ऊपर उठकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसान सामाजिक कुरीतियों में बदलाव लाए तभी किसानों की उन्नति होगी।
निम्बाहेड़ा के विधायक श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि वीर तेजाजी के आदर्शाें को जीवन में उतारे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने चाहिए।
चित्तौडग़ढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के चैयरमेन बद्री लाल जाट ने किसानों से कहा कि वीर तेजाजी के आदर्शाे को अपने जीवन में अंगीकार करें तथा बुराइयों का त्याग करें । उन्होने कहा कि श्वेत कं्राति से किसानों को अच्छी गुणवत्ता आयेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि उपभोक्ताओं को सस्ता व गुणवत्तापूर्ण दूध मिले व किसानों को दूध की अच्छी कीमत मिले ।
बड़ीसादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने अपने उदबोधन में कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन से सभी के विचारों का आदान प्रदान होता है। उन्होने वीर तेजाजी के आदर्शाे से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।
सहाड़ा के विधायक बालू राम चौधरी ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा की महती आवश्यकता है ।
इस अवसर पर सभापति सुशील शर्मा, उप सभापति भरत जागेटिया, रतन लाल गाडरी, बन्ना राम चौधरी, प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, अनिल सिसोदिया, नरेन्द्र पोखरना, भैरू लाल चौधरी, अशोक चौधरी, हर्षवर्धन रूद, कुलदीप चौधरी, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक एवं कृषकगण उपस्थित थे

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply