- September 22, 2015
अपहृत नाबालिग छात्रा बरामद- कालूराम रावत , पुलिस अधीक्षक
प्रतापगढ़ (राज.) – सालमगढ़ थाना क्षैत्र में गत 15 अगस्त 2015 को स्कूल ले जाने के बहाने मोटरसाईकिल पर बैठाकर एक छात्रा का अपहरण करने वाले किषोर तथा बंधक बनाने में सहयोगी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने नाबालिग छात्रा को छुड़ाकर छात्रा को परिजनों को सुपूर्द कर दिया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सालमगढ़ थाना क्षैत्र के एक व्यक्ति ने परिवाद पेष किया था कि दिनांक 15.08.2015 को उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को पास के गांव का एक किषोर मोटरसाईकिल पर बैठाकर स्कूल ले जाने के बहाने अपहरण करके ले गया हैं। इस कार्यालय के निर्देष पर सालमगढ़ थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाकर जांच षुरू की गई।
दिनांक 20.09.2015 को अपहृत छात्रा के पिता ने सूचना दी कि उसकी पुत्री का मोबाईल पर फोन आया हैं तथा उसको दो – तीन लोगों ने सीकर में कहीं पर बंधक बना रखा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री रतनंिसह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के नेतृत्व में श्री मनोहरसिंह उ.नि. थानाधिकारी सालमगढ़ तथा श्री राधेष्याम हैड कानिस्टेबल, अजयसिंह, जितेन्द्रसिंह, मोतीसिंह, मोहनलाल, गणेषलाल तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सायबर सैल में तैनात श्री फैलीराम की टीम बनाई व एक टीम को छात्रा के परिजनों के साथ सीकर भेजा। इसी दौरान तकनीकी एवं गोपनीय जानकारी के आधार पर सियाखेडी (धोलापानी) क्षैत्र में लड़की के होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर लड़की का अपहरण कर ले जाने वाले किषोर की स्थानीय रिष्तेदारियों में व अन्य स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा तलाष की गई। धोलापानी थाने के लाम्बासागड़ा गांव में किषोर की रिष्तेदारी में पता करने पर ऊॅंटाखेड़ा गांव में लड़की को बंधक बनाये होने की जानकारी मिली।
ऊॅंटाखेड़ा गांव में सूनसान जंगल के एकांत मे बने एक मकान से सुराग के आधार पर लड़की को दस्तयाब किया गया एवं अपहरण करने वाले किषोर को डिटेन किया गया तथा बंधक बनाने में सहयोग करने वाले कानजी पुत्र जीवा मीणा उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उक्त किषोर गत 15 अगस्त को उसको स्कूल ले जाने की कहकर मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गया तथा बाद में उसको डरा धमकाकर रतलाम तथा जोधपुर भी मोटरसाईकिल पर ले गया व कुछ दिन पहले वापस यहां आये तथा मुझे यहां पर बंधक बनाकर रखा हैं। गिरफ्तार आरोपी एवं डिटेन किये गये किषोर से पूछताछ की जा रही हैं।