- September 22, 2015
निजी लैब में डेंगू की जांच उचित दरों पर हो – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के समस्त जिला कलक्टरों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम व उपचार पर विशेष गंभीरता बरतते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने डेंगू की जांच निजी लैब में उचित दरों पर करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
श्री राठौड़ सोमवार को सायं शासन सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने 25 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से एकत्रित रक्त को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निजी लैब से उचित दरें निर्धारित करावें
चिकित्सा मंत्री ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपने-अपने जिलों में कोटा की तर्ज पर निजी लैब से वैक्टर जनित बीमारियों की जांच की उचित दरें निर्धारित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जांच की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराकर पॉजिटिव पाये गये रोगियों का तत्काल उपचार प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने एलिजा टेस्ट मशीन की जरूरत पडऩे पर तत्काल खरीदने की कार्यवाही के निर्देश दिये।
फोगिंग व एन्टीलार्वा कार्यवाही पूर्ण करायें
श्री राठौड़ ने निर्धारित मापदण्डों के अनुसार मलेरिया, डेंगू के संभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए फोगिंग की कार्यवाही पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेंगू पॉजिटिव पाये जाने पर रोगी के आसपास के 50 घरों में पाइरेथ्रिम स्पे्र करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खराब पड़ी फोगिंग मशीनों का तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिये।
टास्क फोर्स की नियमित बैठकें हो
चिकित्सा मंत्री ने सभी जिला कलक्टरों को जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स की नियमित बैठकें आयोजित कर मौसमी बीमारियों की गंभीरता से समीक्षा करने एवं पानी इकठ्ठा होने वाले सभी स्थानों पर एन्टीलार्वा गतिविधियां करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों में आवश्यकता पडऩे पर रेपिड रेस्पॉन्स टीमें भिजवाकर ईलाज करवाने एवं जांच व उपचार की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए आउटडोर में अतिरिक्त चिकित्साकर्मी नियोजित करवाने के निर्देश दिये।
स्वाइन फ्लू पर गंभीरता से निगरानी रखें
श्री राठौड़ ने पड़ौसी प्रदेशों में स्वाइन फ्लू की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अभी से सर्तकता बरतने एवं रोकथाम के लिए व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए दवाइयों व जांच किट की अभी से ही माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिये।
निजी अस्पतालों के आंकडे भी एकत्रित करें
चिकित्सा मंत्री ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में समस्त निजी चिकित्सा संस्थानों में डेंगू सहित मौसमी बीमारियों के आंकड़े नियमित रूप से एकत्रित कर निदेशालय को भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग व विश्लेषण के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करवाये गये हैं। उन्होंने समस्त राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम व उपचार की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
वीडियों कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन, संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.पी.सिंह, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर. मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
—