- September 22, 2015
डेंगू व स्वाइन फ्लू : निजी चिकित्सा संस्थान उपचार में विशेष गंभीरता बरतें -चिकित्सा मंत्री
जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों में डेंगू व स्वाइन फ्लू सहित सभी मौसमी बीमारियों के बारे में जांच व उपचार में विशेष गंभीरता बरतने एवं रोगियों के बारे में प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग को आंकड़े प्रेषित करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने वर्तमान में डेेंगू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जांच की उचित दरें वसूलने का आगृह किया। शहर के सभी निजी चिकित्सा संस्थानों में डेंगू का रेपिड कार्ड टेस्ट 250 रुपये में एवं एलाइजा टेस्ट 500 रुपये में करने के लिए सहमति दी है।
श्री राठौड़ सोमवार को सायं स्वास्थ्य भवन में प्रदेश के मुख्य निजी चिकित्सा संस्थानों में प्रबंधकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बड़े निजी चिकित्सा संस्थानों से डेंगू का एलाइजा टेस्ट करवाने एवं स्क्रब टाईफस, चिकनगुनिया आदि की जांच के लिए अपने संस्थानों में उपकरण स्थापित करने का भी आगृह किया।
रेपिड कार्ड टेस्ट से डेंगू की स्क्रीनिंग की जाती है, लेकिन वास्तविक स्थिति एलाइजा टेस्ट से पता चलती है। बीकानेर मेडिकल कालेज में रेपिड कार्ड टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव पाये 1200 मरीजों की एलाइजा जांच में मात्र 54 ही डेंगू पॉजिटिव पाये गये।
डेंगू का रेपिड कार्ड टेस्ट 250 व एलाइजा टेस्ट 500 रुपये में
चिकित्सा मंत्री के आग्रह पर शहर के सभी निजी चिकित्सालयों ने डेंगू का रेपिड कार्ड टेस्ट 250 रुपये में करने पर सहमति दी है। अब तक यह टेस्ट विभिन्न निजी चिकित्सालयों में 400 से 600 रुपये में हो रहा था। इसी प्रकार एलाइजा टेस्ट की दरें 600 से 800 रुपये से घटाकर अब 500 रुपये निर्धारित की गयी है। प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में रेपिड कार्ड टेस्ट एवं एलाइजा टेस्ट नि:शुल्क किया जा रहा है। शहर के एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुरिया हॉस्पिटल एवं कांवटिया हॉस्पिटल में एलाइजा टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। जबकि केवल दो निजी चिकित्सालयों संतोकबा दर्लभजी व महात्मा गांधी में ही एलाइजा टेस्ट की सुविधा सुलभ है।
निजी चिकित्सालयों में हो सभी आवश्यक जांच उपकरण
श्री राठौड़ ने प्रतिष्ठित निजी चिकित्सा संस्थानों में डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाईफस, चिकनगुनिया व स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों की जांच के लिए समुचित उपकरण स्थापित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से संबंधित जांच उपकरण स्थापित होने से शहरवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने में मदद मिलेगी।
10 हजार प्लेटलेट्स तक अतिरिक्त चढ़ाने की जरूरत नहीं
बैठक में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि 25 से 30 हजार प्लेटलेट्स आने तक रोगी के मरीज को भर्ती करवाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही 10 हजार प्लेटलेट्स आने तक अतिरिक्त प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं है। उचित उपचार से प्लेटलेट्स नार्मल किये जा सकते हैं।
विशाल रक्त शिविर
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि आगामी 25 सितम्बर को प्रदेश में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रक्त एकत्र्ति करने के लिए राजकीय ब्लड बैंक के साथ ही निजी ब्लड बैंक्स की भी सुविधाएं ली जायेंगी। उन्होंने निजी ब्लड बैंक्स संचालकों से इस विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आवश्यक सहयोग देने का आग्रह किया।
महात्मा गांधी हॉस्पिटल के डॉ. अरविन्द विजय, संतोकबा दुर्लभजी की डॉ. वी. भटनागर, नारायणा मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की डॉ. माला एरन व डॉ. अरूणेश, फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ. भवानी एस. मिश्रा, जीवनरेखा क्रिटिकल हॉस्पिटल के डॉ. एस.सी. जनयानी, भंडारी हॉस्पिटल डॉ. संजय राजवंशी, ग्लोबल हार्ट हॉस्टिपल के डॉ. दिनेश गुप्ता, सोनी हॉस्पिटल की डॉ. हिमानी शर्मा, डॉ. बीलाल क्लिनिकल लैब के के डॉ. योगेश सिंह, साकेत हॉस्पिटल की डॉ. नीति शर्मा, अपेक्स हॉस्पिटल के डॉ. गजेन्द्र मिश्रा, ईएचसीसी के डॉ. सुधीर शर्मा सहित अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। इन सभी ने स्वास्थ्य मंत्र्ी के आग्रह पर डेंगू की रेपिड कार्ड जांच 250 रुपये में करने एवं एलिजा टेस्ट की जांच 500 रुपये में करने की सहमति प्रदान की। साथ ही मौसमी बीमारियों के आंकड़े भी प्रस्तुत प्रेषित करने के लिए आश्वस्त किया।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन, संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.पी. सिंह, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर.मीणा, अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुनिल सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
—