• September 21, 2015

कार्य योजना के अनुरूप समयबद्ध तरीके से कार्यों को अंजाम दें -शिक्षा मंत्री

कार्य योजना के अनुरूप समयबद्ध तरीके से कार्यों को अंजाम दें -शिक्षा मंत्री

जयपुर –  शिक्षा मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिले में चल रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करने के तहत आज 6 विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे कार्य योजना के अनुरूप समयबद्ध तरीके से कार्य करा कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोागें की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करें।  प्रभारी मंत्री ने आज अजमेर सर्किट हाउस में इन विभागों के चल रहे विकास कार्यों की प्रति माह मॉनिटरिंग करने को भी कहा।  बैठक में जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, अजमेर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत भी मौजूद थे।

प्रो. देवनानी ने जिला परिषद के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश चौहान से कहा कि वे ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की अलग-अलग कार्य योजना बनाकर उन्हें क्रियान्वित करें और निर्धारित समय पर कार्य पूरा हो इसे सुनिश्चित करें। उनहोंने ग्रामीण विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का जन सहयोग लेकर कार्य करने को कहा।

विधायक एवं सांसद स्थानीय कोष के माध्यम से कराए जाने वाले विकास कार्यों को भी निर्धारित समय में पूरा करने की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। विधायक व सांसद द्वारा राशि स्वीकृत करने के साथ ही कार्यों को तत्काल प्रारम्भ करने की कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली तीन ग्राम पंचायतों में भी विकास कार्यों के बारे में चर्चा की।

प्रभारी मंत्री ने अजमेर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए अजमेर शहर की मॉडल व रामनगर स्कूल के नए भवन निर्माण हेतु भूमि आंवटन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक स्कूल रामनगर परिसर में काफी भूमि खाली पड़ी है। इसी परिसर में उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का निर्माण रमसा के माध्यम से हो जाए तो विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार से कहा कि यदि अन्य स्कूल के लिए भूमि आंवटन के मामले पैंडिंग है तो उन पर भी तत्काल कार्यवाही करें।

नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए और कार्य करने के बारे में कहा तथा वार्ड के क्षेत्र के अनुसार सफाईकर्मी लगाने, क्षतिग्रस्त कचरा डिपो के स्थान पर अन्य कचरा डिपो रखने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एच.गुईटे ने निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री ने वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की तत्काल मरम्मत के लिए भी प्राधिकरण व निगम के अधिकारियों से कहा। फोगिंग मशीन द्वारा मच्छरों पर नियंत्रण के लिए कराए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने सुभाष उद्यान की स्थिति को और सुधारने, आवारा जानवरों पर नियंत्रण करने, नक्शे स्वीकृत करने के कार्य नियमानुसार समय पर पारदर्शिता के साथ करने के भी निर्देश दिए।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply