• September 21, 2015

मेगा विधिक चेतना शिविर में 746 जनें लाभान्वित

मेगा विधिक चेतना शिविर में 746 जनें लाभान्वित

जयपुर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सयुक्त तत्वाधान में रविवार को करौली सूचना केन्द्र में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 746 पात्र लोगों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र एवं सैशन न्यायाधीश श्री चन्द्रकुमार सोनगरा ने कहा कि समाज में सभी वर्गों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिले विधिक चेतना शिविर का आयोजन का यही उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शिविरों के आयोजन से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ साथ उनको सामाजिक एवं आर्थिक स्तर पर भी मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि शिविरों के आयोजन से जरूरतमंद, विशेषयोग्यजन, विधवा एवं आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग को सहायता के साथ साथ आत्मबल मिलता है। सभी वर्गों के पात्र व्यक्तियों को समय पर योजना का लाभ मिले यही उद्देश्य विभागीय अधिकारियों का होना चाहिये ताकि दूर दराज के क्षेत्रों से लोगों को बार बार कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पडे। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक लाख पच्चीस हजार रूपये से कम आय वर्ग वालों को विधिक सहायता प्रदान की जाती है। पात्र व्यक्ति इस योजना में भी आवेदन कर सकते है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महेन्द लोढा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर देने के लिये इस प्रकार के शिविर आयोजन महत्वपूर्ण साबित होते है। शिविर में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को सीधे तौर पर लाभान्वित किया जायेगा इससे आमजन को कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पडेगें। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर आयोजन के लिये की गई पहल का स्वागत करते हुये कहा कि इससे सभी विभागीय अधिकारियों को निश्चत रूप से मार्गदर्शन मिलेगा।

मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीना अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि समय पर न्याय की अवधारणा के साथ साथ आमजन को योजनाओं की जानकारी एवं पात्रता के अनुसार समय पर लाभ सभी का उद्देश्य होना चाहिये।

उन्होंने कहा कि इतने बडे स्तर पर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना जिला प्रशासन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वित प्रयास से ही संभव है। उन्होंने बताया कि समय समय पर पंचायत समितिवार इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।

कार्यक्रम में न्याययिक मजिस्ट्रेट  प्रेमप्रकाश, अति. न्याययिक मजिस्टे्रट श्रीमती करूणा शर्मा, कोषाधिकारी
ये हुये लाभान्वित-

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में श्रम विभाग द्वारा छात्रवृत्ति योजना में 60 छात्र छात्राओं को, मेघावी पुरूस्कार योजना में 2 छात्रों को एवं प्रसूती सहायता योजना में 3 लाभार्थियों को चैक वितरित किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा 24 ट्राईसाईकिल, 5 व्हीलचेयर, 2 बैशाखी, 3 श्रवणयंत्र का वितरण किया गया। सुखद योजना में 3 लाभार्थियों को अन्तरजातीय योजना में 1 जोडे को, सहयोग योजना में 252 लाभार्थियों को चैक वितरण किये गये।

अल्पसंख्यक विभाग द्वारा सीआईडीएस योजना में 40 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। शिक्षा विभाग द्वारा 111 बालिकाओं को साईकिलों का वितरण किया गया। रसद विभाग द्वारा 50 राशनकार्डो का वितरण , सांख्यिकी विभाग द्वारा 50 भामाशाह कार्डो का वितरण, अनुजा निगम द्वारा 4 लाभार्थियों का चारा कुट्टी की मशीन का वितरण किया गया।

शिविर में देवनारायण योजना के तहत पात्र 01 बालिका को स्कूटी प्रदान की गई। उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 4 लाभार्थियों को 2 लाख 95 हजार रुपये के चैक प्रदान किये गये। विभिन्न बैंको द्वारा 72 लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 65 लाख 85 हजार रुपये की रा६िा के शिशु ऋण के चैक प्रदान किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा शुभलक्ष्मी योजना के तहत 41 बालिकाओं के लिये 86 हजार 100 रूपये के चैक प्रदान किये गये। विभाग द्वारा 18 विशेष योग्यजनों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाये गये।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply