- September 16, 2015
जेडीए आवासीय योजना : 621 फ्लैट्स के लिए 13515 आवेदन
जयपुर – जयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं के प्रति आम आदमी का उत्साह पूर्व की भांति बना हुआ है, जिसके चलते राजस्थान टाउनशिप एवं अर्फाेडेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत 621 फ्लैट्स के लिए शाम तक 13 हजार 31 तथा छह आवासीय योजनाओं में 5266 भूखण्ड़ों के विरूद्ध 13515 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी।
जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल ने बताया कि जेडीए द्वारा आम आदमी की आर्थिक स्थिति के अनुरूप वाजिब दाम पर जहॉ भूखण्ड़ आवंटित किए जा रहे हैं वहीं आर्थिक दृष्टि से कमजोर, अल्प एवं मध्यम आय वर्ग-ए श्रेणी मेें अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी-2009 तथा राजस्थान टाउनशिप पॉलिसी-2010 के तहत निर्मित फ्लैट्स भी समय-समय पर आवंटित किए जा रहे हैं। जेडीए ने वर्ष 2014 एवं 2015 में अब तक कुल 27 आवासीय योजनाएं सृजित कर कुल 31 हजार 194 भूखण्ड़ उपलब्ध करवाए हैं। जेडीए शहर में आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं सौंदर्यीकरण के साथ-साथ आम आदमी के घर का सपना पूरा करने में भी निरंतर प्रयासरत है।
जेडीए द्वारा स्वाधीनता दिवस पर छह आवासीय योजनाओं के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से कमजोर, अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के लिए राजस्थान टाउनशिप पॉलिसी-2010 एवं अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी-2009 के तहत निजी खातेदारी की अनुमोदित योजनाओं में कुल 621 फ्लैटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। एक माह की अवधि में इसके तहत ईडब्ल्यूएस में उपलब्ध 337 फ्लैट्स के विरूद्घ अब 7883 प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार अल्प आय वर्ग के 219 फ्लैट्स के विरूद्घ 3929 आवेदन तथा एमआईजी-ए के 65 फ्लैट्स के विरूद्घ 1219 आवेदन मिलाकर कुल 13 हजार 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसके पेटे 16.21 करोड़ रूपए पंजीयन शुल्क के रूप में प्राप्त हुए हैं।
जेडीए द्वारा छह आवासीय योजनाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके तहत जोन-12 की गगन विहार योजना में 435 भूखण्ड़ों के विरूद्घ 3594, जोन-14 की अभिनव विहार विस्तार में 1219 भूखण्ड़ों के विरूद्घ 1880, देव विहार में 2625 भूखण्ड़ों के विरूद्घ 5799, रोहिणी एन्क्लेव में 603 भूखण्ड़ों के मुकाबले 1917, सूर्य नगर ब्लॉक-ए में 215 भूखण्ड़ों के विरूद्घ 113 तथा उदय विहार में 179 भूखण्ड़ों के विरूद्घ 212 सहित कुल 13515 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 16.30 करोड़ रूपए की राशि पंजीयन के रूप में प्राप्त हुई है। प्राप्त आवेदन पत्रों की अंतिम स्थिति आगामी दो दिनों में स्पष्ट होगी। इन योजनाओं में 45, 90, 162, 200 तथा 252 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड़ सृजित किए गए हैं।