- September 16, 2015
ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
जयपुर – जिले के पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के लिए जिला परिषद के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हुआ।
जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीना, जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनूप खींची, महात्मा गांधी नरेगा योजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री प्रेम सिंह की पहल पर पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को उक्त योजनाओं की जानकारी देने के संबंध में प्रशिक्षण अभियान आयोजित किया गया। अभियान के अन्तर्गत ईजीएस के अधिशाषी अभियंता श्री बी.एल.गुप्ता के नेतृत्व में प्रथम चरण में जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया गया।
जिले की शाहपुरा के अतिरिक्त सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर इस टीम द्वारा सरंपचों, ग्राम सेवकों, ग्राम रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिको को योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा जनप्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया। द्वितीय चरण के अन्तर्गत जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों का पांच एक-एक दिवसीय प्र६िाक्षण आयोजित किया गया।
जिला मुख्यालय पर 51 जिला परिषद सदस्यों एवं 386 पंचायत समिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया। जिला परिषद स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण के अधीक्षण अभियंता श्री दिनेश कुमार एवं अधिशाषी अभियंता ईजीएस श्री बी.एल.गुप्ता ने योजनाओं की जानकारी दी।