- September 10, 2015
डा. भीमराव अंबेडकर शिक्षा समिति ठगी के शिकार
कैथल, 10 सितम्बर (राजकुमार अग्रवाल ) – ओपन स्कूल परिक्षा केंद्र दिलवाने का झांसा देकर डा. भीमराव अंबेडकर शिक्षा समिति से 3 लाख रुपए ऐंठने वाले जिला जींद वासी एक जालसाज को सीआईए-3 पुलिस ने जिला झझर में रेड मारते गिरफ्तार कर लिया है। कार्य न होने उपरांत नगदी वापिस मांगने पर आरोपी सल्फास खाकर जान देने की धमकी दे रहा था।
पूछताछ दौरान आरोपी के एक अन्य साथी की पहचान कर ली गई, जिसकी गिरफ्तारी व नगदी की बरामदगी के लिए वाणिज्यिक अपराध प्रकोष्ठ पुलिस ने आरोपी का 10 सितम्बर को अदालत से 12 सितम्बर तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने बताया कि वाणिज्यिक अपराध शाखा प्रभारी सबइंस्पेक्टर रामचंद्र की टीम में शामिल एएसआई जयभगवान ने 9 सितम्बर को गांव गोच्छी जिला झझर में रेड मारते हुए आरोपी राजेश कुमार वासी डहौला को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि एम्पलाईज कलोनी कैथल वासी कैलाश चंद ने दलजीत ङ्क्षसह वासी कैथल के साथ मिलकर डा. भीमराव अंबेडकर शिक्षा समिति बनाई हुइ है। गांव डाहौला जिला जींद वासी राजेश कुमार ने उनको दिल्ली से ओपन स्कूल का परिक्षा केंद्र दिलवाने हेतू उनको झांसा दिया।
आरोपी ने उनसे 1.5 लाख रुपए नगद हासिल कर लिए व 1.47 लाख रुपए बैक ऑफ बड़ौदा के एक एकाउंट में डलवा दिए। एसपी ने बताया 14 अप्रैल को थाना शहर कैथल में कैलाश चंद के ब्यान पर दर्ज मामले अनुसार काम नहीं होने पर जब वे नगदी वापिस मांगने लगे तो आरोपी सल्फास की गोली खाकर मरने की धमकी देने लगा, तथा धोखाधड़ी पुर्वक करीब 3 लाख रुपए नगदी हड़प गया।
मामले की जांच कर रहे एएसआई जयभगवान ने गुरुवार को आरोपी का न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपी ने कबुला कि नगदी उसने अपने साथी भज्जी वासी डहौला को दी हुई है, जो हाल नांगलोई दिल्ली में रह रहा है। आरोपी को साथ लेकर सीआईए-3 पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।