जम्मू-कश्मीर राज्य में रामबन-बनिहाल खंड की उप-परियोजना मंजूर

जम्मू-कश्मीर राज्य में रामबन-बनिहाल खंड की उप-परियोजना  मंजूर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने जम्मू-कश्मीर राज्य में रामबन-बनिहाल खंड की उप-परियोजना के लिए संशोधित लागत अनुमान को अपनी मंजूरी दे दी है। इसका अनुमोदन व्यय वित्त समिति (ईएफसी) इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (ईपीसी) मोड में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण- II के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन में तब्दील करने के लिए कर चुकी है।

ईपीसी मोड में तकरीबन 32 किलोमीटर की लंबाई वाले एनएच-1ए (अब एनएच-44) के रामबन-बनिहाल खंड को चार लेन में तब्दील करने की उप-परियोजना के लिए निवेश/ठेका देने संबंधी निर्णय को मंजूरी 2168.66 करोड़ रुपए के संशोधित लागत अनुमान पर दी गई है, जिनमें भूमि अधिग्रहण, आर एवं आर तथा निर्माण-पूर्व गतिविधियों की लागत और सेंटेज (प्रति सैकड़ा) शुल्क भी शामिल हैं।

इस निर्णय से एनएचडीपी चरण- II के तहत जम्मू-कश्मीर में छह उप-परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के फलस्वरूप हर मौसम में जम्मू से कश्मीर घाटी तक कनेक्टिविटी सुलभ हो पाएगी। इसके परिणामस्वरूप जम्मू से श्रीनगर और राज्य के रणनीतिक सीमावर्ती क्षेत्रों तक के सफर का समय भी घट जाएगा। यही नहीं, इस परियोजना के क्रियान्वयन से संबंधित क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को विकसित करना भी संभव हो पाएगा, जिससे अंततः इस क्षेत्र में समग्र रूप से आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply