- August 22, 2015
जोधपुर डिस्कॅाम: हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार
जयपुर – जोधपुर डिस्कॅाम प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने 30 अगस्त से 11 अक्टूबर तक होने वाले ‘हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार’ अभियान की तैयारियों की जिला कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को विडियो कंाफ्रेसिंग के द्वारा समीक्षा करते हुए इन शिविरों की सफलता की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक ने वी सी के दौरान जोधपुर डिस्कॅाम के जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ के अधीक्षण अभियंताओं, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं सी सी ए से आगामी शिविर की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इन शिविरों को पूरी गंभीरता के साथ कार्य करते हुए विद्युत घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित इस शिविरों में जोधपुर डिस्कॅाम में भी 30 अगस्त, 13 सितम्बर, 27 सितम्बर व 11 अक्टूबर को विद्युत कनेक्शन शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि जोधपुर डिस्कॅाम द्वारा भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में वंचित, सम्भावित व वंाछित घरेलू विद्य़ुत आवेदकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आवेदन पत्र भरवाने, सामान उपलब्ध करवाने व कनेक्शन जारी करने का कार्य किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक ने प्रत्येक सर्कल में शिविर तैयारियों के तहत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, कनेक्शन आवेदन फॅार्म वितरण, दिए जाने वाले कनेक्शन की सूची, सामग्री की स्थिति व पेन्डिग कनेक्शन व 12 माह से खराब मीटर बदलने की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
सम्भावित आवेदकों से आवेदन पूर्व में प्राप्त कर लें :-
प्रबंध निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर की तिथि निर्धारित होने के साथ ही शिविर से पूर्व जहंा तक संभव हो सम्भावित आवेदकों से आवेदन पूर्व में ही प्राप्त कर लें ताकि शिविर में अधिकाधिक कनेक्शन जारी हो सके। आवेदन पत्र भरवाने में भी सहयोग करावे। उन्होंने निर्देश दिए कि संभावित कनेक्शनों के लिए संबंधित सामग्री पोल, कण्डक्टर, सर्विस लाइन, मीटर व अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे।
पूर्व आवेदन के सभी लम्बित कनेक्शन जारी करें :-
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि शिविर से पूर्व उपखण्ड के सहायक अभियंता द्वारा यह सुनिश्चित किया जावें कि शिविर से पूर्व के आवेदन वाले सभी लम्बित घरेलू कनेक्शन जारी कर दिए जावे। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि सर्विस लाईन से होने वाले कनेक्शनों को आवेदकों द्वारा मंाग पत्र राशि जमा कराने पर शिविर के दिन ही जारी करने के प्रयास किए जावे। अधिक संख्या होने पर तीन दिन में कनेक्शन जारी कर दिए जावे। उन्होंने कहा कि जिन कनेक्शनों को देने के लिए लाईन आदि खींचने की आवश्यकता हो उनके कनेक्शन शिविर आयोजन से 21 दिन में करने की पुख्ता व्यवस्था की जावे।
घरेलू श्रेणी से स्थाई रूप से कटे कनेक्शनों के लिए रियायती योजना :-
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान बकाया होने के कारण स्थाई रूप से कटे विद्युत कनेक्शन को पुन: बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे घरेलू श्रेणी उपभोक्ता जिनकी बकाया मूल राशि 50 हजार तक है उनके द्वारा अंतिम शिविर 11 अक्टूबर तक राशि जमा कराने पर उनकी संपूर्ण डी पी एस, ब्याज राशि पुन: कनेक्शन लेने पर माफ की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता द्वारा बकाया मूल राशि संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय या शिविर में जमा नहीं करायी जाती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत दो वर्ष से अधिक समय से कटे घरेलू कनेक्शनों को पुन: जुड़वाने के लिए उपभोक्ता द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना चोरी या अनियमितता की राशि बकाया होने पर कटे कनेक्शनों के लिए लागू नहीं होगी। इसके लिए ब्याज सहित पूर्ण बकाया राशि जमा कराने पर दो वर्ष से अधिक समय से कटे कनेक्शनों को भी अभियान में उपभोक्ता द्वारा पुन: नियमानुसार जुड़वाया जा सकेगा। अन्य बकाया राशि (विद्युत चोरी या अनियमितता के अलावा) होने पर उपभोक्ता ब्याज एवं डी पी एस में छूट का लाभ ले सकेगा। उन्होंने बताया कि यदि बकाया के संबंध में कोई कोर्ट केस बकाया हो तो उसे मुकदमा वापस लेने पर ही योजना का लाभ मिल सकेगा।
——