- August 18, 2015
पीएमईजीपी प्रदर्शनी स्थल का 16 जून, 2015 को उद्घाटन
पश्चिम बंगाल की पीएमईजीपी प्रदर्शनी ‘खादी बोंगो उत्सव’ का उद्घाटन आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव डॉ. अनूप के. पुजारी ने किया।
रेशम, मलमल के कपड़े और सिलेसिलाए वस्त्रों के विशेष उत्पादों के साथ-साथ कांथा, बलूचारी, गराड, मटका और बलकल की साडियां भी ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं। पीएमईजीपी प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए सचिव श्री पुजारी ने पश्चिम बंगाल के सूक्ष्म उद्यमियों की सराहना की और पीएमईजीपी के अधीन सूक्ष्म उद्यमियों को प्रदर्शनियों की श्रृंखलाओं का आयोजन करके उन्हें विपणन सहायता उपलब्ध कराने के लिए केवीआईसी को बधाई दी। सचिव महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन में राष्ट्र से यह अपील की थी कि हर आदमी कम से कम एक खादी का कपड़ा अवश्य खरीदे। इसलिए केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र के सुयोग्य मार्गदर्शन में केवीआईसी द्वारा अनेक विपणन पहल शुरू की गई हैं। इनमें कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में खादी उत्सव, खादी को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल बिक्री वैन को झंडी दिखाना, कुर्ता-पायजामा प्रदर्शनियां, ग्रीष्मकालीन कपड़ों की बिक्री, खादी डेनिम और टी-शर्टों की शुरूआत करना आदि शामिल हैं।
पेसूका (नई दिल्ली) – केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र ने खादी ग्रामोद्योग भवन, रीगल बिल्डिंग, नई दिल्ली में स्थायी पीएमईजीपी प्रदर्शनी स्थल का 16 जून, 2015 को उद्घाटन किया था। प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए विभिन्न राज्यों के उद्यमियों को क्रमवार आधार पर आमंत्रित किया जा रहा है।
खादी को प्रोत्साहन देने के लिए ग्राहकों को इस अवधि के दौरान स्टॉक क्लीरियंस में कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 60 प्रतिशत तक और खादी के कपड़े और सिलेसिलाए वस्त्रों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
देश में रोजगार जुटाने के कार्यक्रमों के अधीन 3.21 लाख पीएमईजीपी सूक्ष्म उद्यम कार्यरत हैं, जो देश में 27.71 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में संयुक्त सचिव (एआरआई) श्री बी.एच. अनिल कुमार और के.वी.आई.सी के सी ई ओ एवं आयुक्त श्री अरूण कुमार झा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
यह प्रदर्शनी 17 अगस्त से 31 अगस्त, 2015 तक चलेगी।