- August 18, 2015
‘माँ सुन्दर देवी कल्याण समिति’ :सीहोर जिले के रेहटी में नि:शुल्क कॉपी वितरण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज और देश के हित में जीना ही सार्थक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ‘माँ सुन्दर देवी कल्याण समिति’ के सौजन्य से बुधनी क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं को सीहोर जिले के रेहटी में नि:शुल्क कॉपी वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहाकि सभी को माता-पिता का सम्मान करना चाहिये। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी स्वर्गवासी माता श्रीमती सुन्दरदेवी के नाम पर समाज कल्याणकारी कार्यों के लिये ‘सुन्दर सेवा आश्रम’ विदिशा में संचालित है, जिसके द्वारा ‘माँ सुन्दर देवी महिला कल्याण समिति’ का गठन किया है। समिति की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान हैं। यह समिति शासकीय विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं के इतर सेवा प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री सलकनपुर धाम भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने सपत्नीक पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण एवं चहुँमुखी विकास की मंगल कामना की।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगर परिषद रेहटी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री गुरूप्रसाद शर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।