- August 18, 2015
नगर निकाय चुनाव-2015 : मतदान 76.05 प्रतिशत
जयपुर -प्रदेश के 31 जिलों की 129 निकायों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इन सभी निकायों में मतदान के प्रति लोगों में खास उत्साह देखा गया। जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश में करीब 76.05 प्रति६ात मतदान हुआ। मतदान के वास्तविक आंकड़े मतदान दल द्वारा रिकॉर्ड जमा कराने के बाद ही मिल सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री रामलुभाया ने बताया कि राज्य में मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा रूझान रहा। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। सभी निकाय क्षेत्रों में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रहा। इसके साथ ही प्रदेश के 10 हजार 582 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। उल्लेखनीय है कि सुबह 10 बजे तक 23.16 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 50 और 3 बजे तक 61 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
आयुक्त ने बताया कि सभी निकाय क्षेत्रों में मतगणना 20 अगस्त को प्रात: 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए आयोग द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। निकाय क्षेत्रों में अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त व उपाध्यक्ष का चुनाव 22 अगस्त को होगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में हुए 126 निकाय क्षेत्रों के चुनाव में मतदान 70.57 प्रतिशत रहा था।