- August 14, 2015
उद्यमियों की सुविधा के लिए हर कार्य समय सीमा में करने के प्रयास – मुख्यमंत्री
जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश का बेहतर वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्घ है। राज्य सरकार का तीन सूत्री एजेण्डा है सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, पुराने कानूनों को समाप्त कर नियमन व्यवस्था को सुधारना तथा उद्यमियों की सहूलियत के लिए प्रत्येक कार्य की समय सीमा निर्धारित कर उसे लागू करना।
श्रीमती राजे गुरुवार को गवर्नमेंट ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के एक उद्योग प्रतिनिधिमण्डल के राजस्थान दौरे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। ऑस्ट्रेलिया के मिनिस्टर ऑफ ट्रेड कॉमर्स एण्ड इन्वेस्टमेंट श्री मार्टिन हेमिल्टन स्मिथ के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमण्डल मुम्बई एवं दिल्ली सहित राजस्थान के दौरे पर है। विदेशी उद्यमियों एवं ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को नवम्बर 2015 में आयोजित होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप सम्मिट के लिए आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार उद्यमियों के साथ गहरे सम्बन्ध बनाने की इच्छा रखती है ताकि दोनों पक्ष लम्बे समय तक एक-दूसरे का साथ दे सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए उपयुक्त माहौल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं, जिनमें श्रम सुधार तथा भूमि अधिग्रहण कानूनों में संशोधन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की देश की राजधानी दिल्ली से निकटता, विशाल भौगोलिक क्षेत्र, विभिन्न खनिजों के भण्डार, सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं और पर्यटन जैसी कई विशेषताएं हैं, जिनका लाभ निवेशक उठा सकते हैं। राजस्थान पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में देश का अग्रणी राज्य है और सड़क विकास में हमारा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। अब हम इसे सड़क विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में भी लागू कर रहे हैं।
श्रीमती राजे ने ऑस्ट्रेलियाई उद्यमियों को शिक्षा, आईटी, स्वास्थ्य, स्किल डवलपमेंट, लघु उद्योग, जल संसाधन, कचरा प्रबन्धन आदि क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि आवास की दृष्टि से भी राजस्थान एक खूबसूरत और स्वच्छ जगह है। इसी कारण सिंगापुर, जापान, अमरीका सहित कई देशों के उद्यमी यहां निवेश के लिए उत्सुक हैं। हम सभी निवेशकों के साथ बेहतर समन्वय के लिए प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम में भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत, मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता, निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के आयुक्त डॉ. समित शर्मा सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं जाने-माने उद्योगपति उपस्थित थे।
—