- August 10, 2015
छात्राएं रक्षाबंधन पर अपने परिवार को बीमा पॉलिसी का उपहार दें –जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
जयपुर – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने विद्यालयी छात्राओं का आहवान् किया है कि इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर समस्त छात्राएं अपने परिवार को बीमा पॉलिसी का उपहार दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी की योजना संचालित है, जिसमें 18 वर्ष से 70 वर्ष तक के सभी लोगों का बीमा होगा। इसका सभी लाभ उठायें।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री शनिवार को राजसमंद जिल की भील बस्ती गोगाथला से आबादी गोगाथला तक गौरव पथ का शिलान्यास, गाडरियावास में आंगनबाड़ी केन्द्र चतुर्थ कुरज, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कुरज में चार अतिरिक्त कक्षा कक्ष, राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष जिनमें एक कम्प्यूटर कक्ष, आंगनबाड़ी केंद्र तृतीय कुरज, सम्राट पृथ्वीराज चौहान यात्री प्रतीक्षालय जुणदाखेड़ी, चारभुजा सामुदायिक भवन पछमता, पेयजल योजना लक्ष्मीपुरा पंचायत खडबामनिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलुण्ड में सभा भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष एवं राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गिलुण्ड में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का उदघाटन करने के पश्चात् उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करें और भारत को स्वच्छ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों में शौचालय निर्माण करवायें और उसका उपयोग करें।
जलदाय मंत्री ने कहा कि राज्य में 3 चरणों में गौरव पथ बनाने का कार्य किया जायेगा। जिसके तहत प्रथम चरण में यह कार्य किया जा रहा है। राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक-एक गौरव पथ बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बालिका माध्यमिक विद्यालय कुरज में अध्यापकों की कमी को शीघ्र पूरा करने व इसे क्रमोन्नत कराये जाने के प्रयास किये।
उन्होंने सभी छात्रों का आहवान् किया कि पढ़ाई को बीच में न छोड़ें, शिक्षा ही उज्जवल जीवन का मार्ग है। उन्होंने राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय कुरज में अपने संबोधन में कहा कि कुरज क्षेत्र के लिए एक करोड़ 61 लाख की पेयजल योजना स्वीकृत की जा चुकी है इससे यहां की पेयजल समस्या दूर होगी इसी प्रकार मण्डफियाखेड़ा की भी पेयजल योजना स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने विद्यालय के सभागार मरम्मत के लिए विधायक मद से 4 लाख रुपये देने की घोषणा की।
श्रीमती माहेश्वरी ने रेगर मौहल्ला कुरज में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख एवं खटीक मौहल्ला कुरज मेें चबूतरे पर छाया के प्रबंध कराये जाने के लिए विधायक मद से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।
जलदाय मंत्री ने ग्राम जूणदाखेड़ी में महिला स्नानघर के लिए 1 लाख 50 हजार एवं माताजी का खेड़ा के लिए 1 लाख 50 हजार तथा चावण्डा माता मंदिर विस्तार कार्य के लिए 3 लाख रुपये विधायक मद से देने की घोषणा की। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र चतुर्थ गाडरियावास कूरज एवं राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कूरज परिसर में पौधारोपण किया और महादेव जी के मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
श्रीमती माहेश्वरी ने ग्राम पंचायत पछमता में सोनियाणा सामुदायिक भवन के लिए 2 लाख, पछमता में मनिहारी की घाटी सड़क निर्माण के लिए 2 लाख, भराई माता के पास सामुदायिक भवन के लिए 2 लाख, चांपाखेडी कबूतर खाने के लिए 2 लाख तथा माली समाज के सामुदायिक भवन के लिए 2 लाख रुपये तथा ग्राम लक्ष्मीपुरा पंचायत खडबामनिया में लोक जी के मकान से कुई तक सड़क निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की घोषणा भी की।
—-