• August 8, 2015

राष्ट्रीय लोक अदालत :बैंक ऋण, चैक अनादरण एवं वसूली विवाद

राष्ट्रीय लोक अदालत :बैंक ऋण, चैक अनादरण एवं वसूली विवाद

प्रतापगढ़/ – 08 अगस्त 2015- शनिवार का दिन समूचे राज्य में एक साथ आयोजित हो रही बैेक ऋण, चैक डिसऑनर एवं ऋण वसूली विवादों को आपसी सहमति के माध्यम से लोक अदालत की भावना ’न कोई जीता न कोई हारा ’ की तर्ज पर कुल 100 से अधिक मामलों पर राष्ट्रीय लोक अदालत की मुहर और साढे पचास लाख से अधिक के राजीनामा तय हुए।DSC04673

जिला मुख्यालय पर आज सवेरे से ही ए.डी.आर सेन्टर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-सुरेन्द्र कुमार स्वामी के मार्ग-निर्देशन का ही कमाल था कि प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंचों में जिला एवं ताल्लुका न्यायालयों में बैंक ऋण, चैक अनादरण एवं वसूली विवादों एवं मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो लें’ की तर्ज पर प्रि-लिटीगेशन मामलों के पक्षकारान को राष्ट्रीय लोेक अदालत बैंच के अध्यक्ष एवं सदस्यगण ने अपने ही अन्दाज में कुछ इस तरह समझाया कि आज के इस राष्ट्रीय लोक अदालत मेले में उमडी भीड को देखकर पक्षकारान ने अपने मामले को आपसी सहमति व समझाईश से निपटाने को सहजता से तैयार होगये।

राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित मामलों में से लोक अदालत की भावना से राजीनामा वार्ता कराई जिसमें 07 मामले निपटे एवं 03 लाख 57 हजार 136 रूपये के राजीनामा तय हुए और मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो ले की तर्ज पर-प्रि-लिटीगेशन मामलों में भी पक्षकारान एवं बैंक प्रतिनिधियों ने अपनी रूचि दिखाते हुए कुल 99 मामलों में 47 लाख 04 हजार 543 रूपये के राजीनामा सहज ही तय हो गये।

आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने के मध्यनजर आज प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच प्रथम-विशिष्ठ न्यायाधीश-अ.जा./अ.ज.जा. (अनिप्र) हुकमसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता एवं रमेशचन्द्र शर्मा प्रथम एवं रमेशचन्द्र शर्मा -द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-द्वितीय-पूर्णकालिक सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एवं अभिभाषक-मुकेश नागदा, श्री आनंद गुर्जर राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-तृतीय- अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट- महेन्द्र सोंलकी एवं अभिभाषक-युसुफ मोहम्मद एवं प्रवीण बोरदिया ने भी प्राधिकरण के इस पुनीत एवं पावन कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग देते हुए आज के इस सफल आयोजन में पक्षकारान एवं बैंक प्रतिनिधियों के बीच आपसी मध्यस्थता से विवादों का निपटारा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

ए.डी.आर सेन्टर पर आज लगे राष्ट्रीय लोक अदालत मेले में बैंक ऑफ बडौदा , बडौदा राज.क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक,, भूमि विकास बैंक इत्यादि सभी बैंको की ओर से शाखा प्रबन्धक एवं बैंक ऑफ बडौदा इत्यादि के शाखा प्रबन्धक एन.एल.पुरोहित, के.सी.शर्मा, विजय मीणा, राजकुमार, प्रवीणकुमारयादव, सुनील शाह सहित बैंक प्रतिनिधि ने भी अपनी उपस्थिति को सार्थक करते हुए अपने-अपने बैंकों के मामलों को निपटाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं रखी।

लोक अदालत के अन्त में राष्टीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अभिभाषकगण, पक्षकारान एवं बैंक अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply