अपराधियों की धरपकड़ अभियान : 31 ग्राम ब्राउन षुगर बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

अपराधियों की धरपकड़ अभियान : 31 ग्राम ब्राउन षुगर बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार
 प्रतापगढ़  दिनांक – 04.08.2015 को श्री गोपीचन्द मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना अरनोद ने घोडा घाटी – देवल्दी सड़क पर पुलिस बल सहित नाकाबन्दी की।
नाकाबन्दी के दौरान 1. सुरजपाल पिता कैलाषपाल अहिरवाल मोची उम्र 27 साल निवासी 520 रूस्तम का बगीचा अनुपूर्णा मंदिर के पास थाना एमआईजी जिला इंदौर (एमपी.) 2. जीतु कष्यप पिता सुरेष कष्यप अहिरवाल मोची smuglling ke accused thana arnodउम्र 21 साल निवासी 314 रूस्तम का बगीचाअनुपूर्णा मंदिर के पास थाना एमआईजी जिला इंदौर (एमपी.) 3. रोहित पिता अषोक जाटव उम्र 24 साल निवासी जबरन कोलोनी मरी माता का बगीचा 458 पुलिस थाना रावजी बाजार जिला इन्दौर (एमपी.) को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि से सधर्षरत बालक को चैक किया तो चारों के कब्जे से कुल 31 ग्राम अवैध ब्राउन षुगर बरामद हुई। थानाधिकारी अरनोद ने धारा 8/21, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजिबद्ध किया व आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया। प्रकरण का अनुसंधान श्री मनोहरसिंह उ.नि. द्वारा किया जा रहा हैं।
कस्बा प्रतापगढ़ के सी.एल.जी. व शांन्ति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित  
 
           दिनांक 04.08.2015 को सांयकाल अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति परिसर में कस्बा प्रतापगढ़ के सी.एल.जी. सदस्यों एवं मौतबिरान व्याक्तियों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित श्री रतनसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, श्री परबतसिंह पु.नि. थानाधिकारी प्रतापगढ़, एवं थाने के सी.एल.जी व षान्ति समिति के सदस्य श्री रमेष बोराणा, श्री रमेष षर्मा, श्री गजेन्द्रसिंह, श्री भगवतीलाल राठौर, श्री ईष्वर धोबी, श्री राजेष सालवी, के अतिरिक्त मोतबीर व्यक्ति सुरेन्द्र बोरदिया, प्रदीप बोरदिया, मदन धोबी, जाकिर हुसैन आदि उपस्थित हुए। आयोजित बैइक के दौरान सर्वसम्मत निर्णय लिया कि षहर प्रतापगढ़ में तेजगति से दुपहिया वाहन वाहन चलाने वाले नाबालिग बालकों के परिजनों माता – पिता व संरक्षकों के खिलाफ मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावे।
             इसके अतिरिक्त नकरपालिका के चुनाव के दौरान दैर रात्रि तक पुलिस गष्त की मांग की गई व छोटे – छोटे विवादों को सी.एल.जी. सदस्यों व मोतबीर व्यक्तियों का सहयोग लेकर निस्तारण करने पर भी विचार विमर्ष किया गया।
कालूराम रावत 
पुलिस अधीक्ष
जिला प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply