- August 3, 2015
लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचायें -भरतपुर सांसद
जयपुर – महात्मा गांधी की 145वीं एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयन्ती के उपलक्ष में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय 3 अगस्त से निकलने वाली पुनर्जागरण रथ यात्रा कार्यक्रम का रविवार को शुभारम्भ भरतपुर के सांसद श्री बहादुर सिंह कोली ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री ओ.पी. जैन ने की।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. अब्दुल कलाम के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्घांजलि दी गयी सांसद श्री बहादुर सिंह कोली ने नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का आह्वान करते हुये कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कटिबद्घ है।
कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल ने पुनर्जागरण यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के 657 जिलों में से 100 जिलों में यह यात्रा निकाली जा रही है तथा राजस्थान के 8 जिलों में जिसमें भरतपुर भी शामिल है। भरतपुर जिले की पांच पंचायत समितियों के 100 ग्राम पंचायतों में यह यात्रा 3 अगस्त से 5 सितम्बर तक निकाली जायेगी।
जिले में कुल तीन रथ भ्रमण करेंगे प्रत्येक रथ के साथ प्रशिक्षित 20 टीम नायकों का दल रहेगा जो पुस्तक ,प्रश्नोत्तरी , नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा आमजन को जागरूक करेंगे। प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया एवं मेक इन इंडिया कार्यक्रमों का भी प्रचार किया जायेगा। यात्रा के दौरान बेरोजगारों का सर्वे कर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा तथा यात्रा समाप्ति पर 500 यूनिट रक्तदान का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
कार्यक्रम में भरतपुर नगर निगम के महौपार श्री शिवसिंह भोट, जिला उद्योग अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के श्री जगदीश डागुर सहित पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं सरपंच तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।