• July 22, 2015

जमीनों पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए धौलपुर जिले में विशेष अभियान

जमीनों पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए धौलपुर जिले में विशेष अभियान

जयपुर – सरकारी और निजी जमीन पर अवैध कब्जे को सख्ती से हटाकर अपराधियों के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धौलपुर जिले में इसके लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है।

जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्जे, सरकारी भूमि पर परस्पर अतिक्रमण, खेत पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने, स्वयं के मालिकाना हक की जमीन पर निर्माण न करने देने, कोर्ट स्टे होने के बावजूद काम करने की जैसी शिकायतें लगातार मिलती रही हैं।

इस प्रकार की शिकायतों पर पुलिस और राजस्व अधिकारियों का बेहतर समन्वय हो तो समय पर अपराध पर रोक लग जाए तथा परस्पर संघर्ष न हो। गरीब और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को अदालत, सरकारी कार्यालयों और पुलिस के चक्कर लगाने पडते हैं तथा जिले में आजीविका का प्रमुख स्त्रोत कृषि ही है। कृषि भूमि पर अवैध कब्जे से आम किसान की आजीविका ही संकट में पड़ जाती है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी तहसीलदारों के नेतृत्व में अभियान दलों का गठन किया गया है। थानेवार कुछ पुलिस अधिकारियों को इन दलों से जोडा गया है। सभी तहसील मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम बनाए गये हैं। शिकायत लिखित या मौखिक पत्र, ईमेल, मोबाइल मैसेज, दूरभाष पर की जा सकती है। सम्बन्धित दल तत्काल कार्रवाई करेगा। दो दिन के भीतर शिकायत पर कार्रवाई कर भूमि मालिक को उसकी भूमि का कब्जा दिलवाया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 10 बजे पिछले दिन प्राप्त परिवाद तथा उन पर हुई कार्रवाई की समीक्षा स्वयं जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी व्यक्ति ने पैसा उधार ले रखा है तब भी दूसरा व्यक्ति उसकी अनुमति के बिना खेत नहीं जोत सकता, कब्जे की बात तो दूर है। इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कराएं।

तहसील स्तरीय नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नायब तहसीलदार होगा। नियंत्रण कक्ष पर ऑफिस कानूनगो एवं रीडर के द्वारा नियंत्रण पर प्राप्त परिवादों का पंजीयन एवं निस्तारण कराने की कार्रवाई की जायेगी। किसी भी तहसील/उपखण्ड कार्यालय/थाना/ पुलिस अधीक्षक या उच्चतर कार्यालय में भूमि पर अवैध कब्जे से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होते ही उनकी एक प्रति सीधे ही संबंधित तहसीलदार को फैक्स या ईमेल से भेजी जाएगी। नियंत्रण कक्ष प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। रविवार को नियंत्रण कक्ष बन्द रहेगा।

सम्पूर्ण प्रकरण की साप्ताहिक बैठक उपखण्ड अधिकारी अपने कार्यालय में संबंधित तहसीलदारों के साथ करेंगे एवं यह देखेंगे कि इस प्रक्रिया से समस्याओं का प्रभावी समाधान हो रहा है या नहीं।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply