- July 17, 2015
न्याय आपके द्वार : 3 हजार 699 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
जयपुुर – राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार-2015 कार्यक्रम के तहत जयपुुर जिले के विभिन्न उपखण्ड़ों में 15 जुलाई को आयोजित कैम्प कोर्ट शिविरों में 3 हजार 699 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को लाभान्वित किया।
जिला कलेक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जिले के विभिन्न उपखण्ड़ों में 15 जुलाई को आयोजित कैम्प कोर्ट शिविरों में 3 हजार 699 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि जिले में नामान्तरकरण के 1239, खाता दुरूस्ती के 617, खाता विभाजन के 10, खातेदारी घोषणा धारा 88 के 34, स्थाई निषेधाज्ञा के 50, नामान्तरकरण अपील के 5, इजराई के 5, रास्ता धारा 251ए के 2, पत्थर गढ़ी के 7 एवं अन्य 58 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार खाता फर्द दुरूस्ती के 548, खाता विभाजन के 81, सीमा ज्ञान के 18, गैर खातदारी से खातादारी के 11 प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। इस अवधि के दौरान शिविरों में 768 राजस्व नकलें जारी की गयी।