प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के हितों के प्रति संवेदनशीलः डाॅ. शांडिल

प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के हितों के प्रति संवेदनशीलः डाॅ. शांडिल

हिमाचल प्रदेश –      सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. (कर्नल) धनीराम शांडिल से आज यहां इंटक से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूनियन प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुदेश वर्मा के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के वेतनमान में अन्य राज्यों की तर्ज पर वृद्धि करने व पेंशन सुविधा का लाभ देने, माल ढुलाई की नई दरें लागू करने तथा पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों को भरने सहित अपनी विभिन्न मांगें रखीं।

डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के हितों के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, समय-समय पर कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की गई है।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के, वेतनमान वृद्धि के लिए सेवाकाल अवधि के आधार पर कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को श्रेणीबद्ध करने के सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं है और भूमि की उपलब्धता सहित प्रस्ताव मिलने पर विभाग द्वारा तुरंत समुचित धनराशि जारी कर दी जाएगी।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव श्रीमती अनुराधा ठाकुर भी उपस्थित थी। प्रतिनिधिमंडल में इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन वर्मा, महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती लीला शर्मा, इंटक के मीडिया सलाहकार श्री भारत भूषण शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के प्रभारी श्री जितेंद्र वर्मा सहित प्रदेशभर से आए पदाधिकारी शामिल थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply