- July 16, 2015
नि:शुल्क दवा योजना: दवाओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने नि:शुल्क दवा योजना के तहत प्रदेश के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में दवाईयों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपे गये चिकित्सा उपकरणों की निर्धारित समयावधि में खरीद सुनिश्चित करने एवं उपकरणों की खरीद में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिये।
श्री राठौड़ ने बुधवार को अपराह्न राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने दवाईयों की मांग, क्रय एवं आपूर्ति की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की एवं दवाइयों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उनहोंने दवाइयों की मांग व आपूर्ति के अन्तर को शून्य करने के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि नि:शुल्क दवा योजना में वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर मेडिकल कॉलेज स्तर तक दवाइयों की मांग की पुन: समीक्षा करने, फास्ट मूविंग ड्रग्स का शत-प्रतिशत स्टॉक रखने, गुणवत्ता में कमी होने पर संबंधित दवा निर्माता को ब्लेक लिस्ट कर डिबार करने एवं जल्दी एक्सपायर होने वाली ड्रग्स का प्राथमिकता से आपूर्ति करने के निर्देश दिये।
श्री राठौड़ ने स्नेक बाइट्स के मामलों में पिछले वर्ष आयी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इंजेक्शन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। राजस्थान मेडिकली सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 1.52 लाख इंजेक्शन की व्यवस्था कर ली गयी है।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने दवाईयों की आपूर्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने एवं अतिरिक्त मांग होते ही दवा की आपूर्ति तत्काल करवाने की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपकरणों की खरीद के समय गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं ई-उपकरण से जोड़कर उनके उपयोग पर ध्यान देने के निर्देश दिये।
—