डिजिटल इंडिया मध्यप्रदेश अग्रणी

डिजिटल इंडिया  मध्यप्रदेश अग्रणी

डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम में जन-भागीदारी में मध्यप्रदेश अग्रणी रहा है। मणिपुर दूसरे, उत्तरप्रदेश तीसरे और छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर रहा है। डिजिटल इंडिया पोर्टल पर सप्ताह के दौरान जन-भागीदारी से विभिन्न कार्यक्रम संबंधी प्रदर्शित जानकारी में यह तथ्य रेखांकित हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं वर्चुअल क्लास के विद्यार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सीधे संवाद किया। इसके प्रति सुदूर अंचलों में संचालित वर्चुअल क्लास के छात्र-छात्राओं ने विशेष उत्साह देखा गया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रश्न भी पूछे।

सप्ताह के दौरान महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश में ई-शक्ति अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत में छात्राओं एवं महिला कर्मियों की भागीदारी, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा की उपस्थिति में राज्य ई-मेल सेवा पर कार्यशाला एवं इलेक्टॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र में कौशल विकास के लिये युवाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत जैसे महत्वपूर्ण आयोजन शामिल रहे हैं। केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव श्री आर.एस. शर्मा ने सप्ताह के दौरान इंदौर तथा खरगोन जिले के बड़वाह में कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

सप्ताह के दौरान राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर कॉलेज एवं स्कूल में छात्र-छात्राओं, शासकीय कर्मियों एवं जन-भागीदारी से विभिन्न कार्यक्रम हुए। छात्र-छात्राओं के लिये विभिन्न रोचक तथा ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ भी की गईं। उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया सप्ताह का प्रमुख उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना, डिजिटल इन्फ्रा-स्ट्रक्चर, माँग के आधार पर सेवाओं की पूर्ति एवं नागरिकों का डिजिटली सशक्तिकरण किया जाना शामिल है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply